UA-204538979-1

बेधड़क गुड़िया के उससे भी बेधड़क डायलॉग्स!

ब्रज पत्रिका। एण्ड टीवी के शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में गुड़िया (सारिका बहरोलिया) को जो बात दूसरों से अलग बनाती है, वह है उसके बेधड़क जवाबों के साथ उसका चंचल और बेधड़क रवैया। आपको हम पर भरोसा नहीं है? तो आप खुद ही उसके कुछ पसंदीदा डायलाॅग्स पढ़ लीजिए और खुद फैसला कीजिये। जब भी गुड़िया के पिता राधे (रवि महाशब्दे) उस पर गुस्सा होते हैं, वह सरला (समता सागर) से पूछते हैं कि जब गुड़िया पेट में थी, तो उन्होंने क्या खाया था?

इससे पहले कि सरला कुछ जवाब दे, गुड़िया तपाक से बोल देती है, ‘‘अम्मा तो हमें नारियल और मिश्री खाके पैदा किए।‘‘ जिससे राधे अवाक रह जाता है। ऐसे ही, जब सरला स्वीटी (श्वेता राजपुरोहित) और गुड़िया से घर के काम में हाथ नहीं बंटाने पर गुस्सा करती हैं, तो गुड़िया पूछती है तुम्हारे भोलन से हाथों को कछु हुआ हो के? जरा सोचिये, अगर कोई आपको अपना दिमाग लगाये बिना सिर्फ निर्देशों का पालन करने के लिए कहे, तो आपका जवाब क्या होगा?

जब भी सरला उससे यह कहती हैं, तो हमारी गुड़िया अपनी अम्मा को मजेदार जवाब देती है। ‘‘हमार अकल हमारे शकल से बहुत अच्छी है अम्मा‘‘ बोलकर गुड़िया एक राहत की सांस लेती है। गुड़िया जानती है कि शब्दों से लड़ाई किस तरह जीती जाती है, खासकर उन लोगो से जो उसकी खूबसूरती को लेकर एक अलग नजरिया रखते हैं। गुड़िया चुटकी लेते हुए कहती है- ‘‘ओ भईया हम सुन्दर नई लगे तुम्हें, अपने आखन का इलाज कराओ।‘‘

गुड़िया का बेधड़क जवाब कई बार हर किसी को अचंभित और अवाक कर देता है। एक बार जब संभावित दूल्हा और उसका परिवार गुड़िया को देखने के लिए पहुंचा, तो यह बेधड़क लड़की अपनी अम्मा से पूछती है कि क्या वो पहले ‘पेशाब‘ कर सकती है क्योंकि उससे कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। इस पर गुस्से में सरला उससे कहती है कि कम-से-कम वह सही से बात करना सीख ले और ‘पेशाब‘ के बजाय ‘बाथरूम‘ शब्द का इस्तेमाल करें। यह सुनते ही गुड़िया चुटकी लेते हुए कहती है, ‘‘बाथरूम बोलने से पेशाब थोड़ी न रुक जाएगा।‘‘ बेचारी सरला अवाक रह जाती है और उसे समझ नहीं आता इस पर वह उससे क्या कहे? तो है ना बहुत ही हटकर ये डायलॉग्स?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!