UA-204538979-1

14वां गारमेंट्स फेयर 24, 25 और 26 जनवरी को होटल पीएल पैलेस में लगेगा

लुधियाना, बैंगलुरू, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई के साथ-साथ आगरा में बने उत्पाद का भी डिस्प्ले किया जाएगा।

फेयर का उदघाटन धमाकेदार तरीके से किया जायेगा, साथ ही एक सरप्राइज इवेंट की भी प्लानिंग की जा रही है।

ब्रज पत्रिका, आगरा। आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स & मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, आगरा अपना चौदहवां गारमेंट्स फेयर 24, 25 और 26 जनवरी को होटल पीएल पैलेस में लगाने जा रहा है। इस वर्ष कोविड-19 के कारण व्यापार की स्थिति नाज़ुक रही है, जिस वजह से एसोसिएशन ने इस परिप्रेक्ष्य में अपने बोर्ड मेंबर्स के साथ अथक प्रयास कर कम दरों में फेयर का पैकेज तैयार किया है, इसके साथ ही फ़ेयर स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।

यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. नैय्यर ने देते हुए बताया कि,

“विगत 14 फेयर सफर-दर-सफर कामयाबी के साथ पूरा करते आ रहे हैं, फेयर में भाग लेते रहे सभी प्रतिभागी प्रतिवर्ष उम्मीद से अधिक बुकिंग प्राप्त करते रहे हैं, इस बार भी नए कीर्तिमान बनायेगे ऐसी आयोजकों को पूर्ण आशा है।
कोविड काल के चलते व्यापार की स्थिति अच्छी नहीं रही है, नए वर्ष में एसोसिएशन एक सकारात्मक सोच के साथ ये आयोजन करने जा रही है। फेयर का उदघाटन सदैव की भाँति धमाकेदार तरीके से किया जायेगा, साथ ही एक सरप्राइज इवेंट की भी प्लानिंग की जा रही है।”

आर.के. नैय्यर ने कहा है कि,

“पूर्व की भाँति इस बार भी देशभर से निर्माता, आगरा गार्मेंट फ़ेयर में आ रहे है। आगामी स्प्रिंग समर सीज़न की तैयारी हेतु मेंसवियर में मुख्यतः शर्ट, पेंट, कुर्ता सेट, मोदी क़ोटी, कोट सूट, किड्स वीयर-सेट्स, फ़्राक्स, ड्रेसेज़, टूयूनिक, जॉगिंग, कॉटन ट्राउज़र, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स, जींस एवं वुमनवियर में कुर्ती , सूटस, फ़ोर्मल सूट, पार्टी ड्रेस, गाउन, लांचा, ३- पीस, प्लाजो सेट आदि की बड़ी रेंज़ का प्रदर्शन लुधियाना, बैंगलुरू, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई के साथ-साथ आगरा में बने उत्पाद का भी डिस्प्ले किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से खुदरा विक्रेता आते रहे हैं, और आने वाले सीज़न के लिए बुकिंग करते रहे हैं।”

बैठक में विजय मेहता, सुनील जैन, गौरव जैन, शैलेश खंडेलवाल, मुकेश सभरवाल, चुन्ना भाई, दयाल भाई, मोहित, मोंटू भाई, दीपक कपूर, राजेश, डी.के. भसीन, सौरभ भसीन, दीपक, अमित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय, जादू, विजय भाई, भारत भाई, दीपक चौपड़ा, वैभव, दुबेजी, मोहनानी भाई, कमल जैन, धीरज जैन, अमित गुप्ता, सन गुप्ता, रवि आस्वानी, जेसवानी भाई आदि की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!