UA-204538979-1

रसीद न हो तो विक्रेता का आधार कार्ड देखे बिना न खरीदें स्वर्ण

सर्राफा एवं स्वर्णकार कमेटी, लोहामंडी द्वारा आयोजित सर्राफा व्यापारी सम्मेलन में में व्यापारियों की समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श।

गुप्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर लोहामंडी में आयोजित सम्मेलन में व्यापारियों से एकजुटता के लिए किया आह्वान।

ब्रज पत्रिका, आगरा। सर्राफा व्यापारी शोषण से बचना चाहते हैं तो एकजुटता का परिचय दें। समय की नजाकत और गम्भीरता को समझें। ताम-झाम के झंझट से बचने के बजाय तरीके से व नियमपूर्वक काम करें। जीएसटी में रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। यह कहना था व्यापारी कमेटी के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का।

लोहामंडी गुप्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सर्राफा एवं स्वणर्कार कमेटी लोहामंडी द्वारा सर्राफा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लगभग सभी 18 सर्राफा मंडियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया व अपनी समस्याओं और उसके निवारण के लिए विचार विमर्श किया। सम्मेलन का मुख्य मुद्दा था, चोरों द्वारा सर्राफा व्यापारियों को स्वर्ण आभूषण बेचना फिर पुलिस द्वारा उनका शोषण होना।

लोहामंडी कमेटी के अध्यक्ष तरुण सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि,

“किसी विक्रेता को भला कैसे पहचाना जा सकता है कि वह चोर है। पुलिस सिर्फ एक व्यक्ति के कहने पर सम्बंधित थाने को सूचित किए बगैर व्यापारियों को धर दबोचती है। ऐसे सैकड़ों मामलें हैं। लेकिन बाहर देन-देन कर मामला सुलटा लेने के कारण ऐसे मामले निगाह में नहीं आतें।”

व्यापारियों ने इस समस्या का निवारण बिल न होने की स्थिति में आधार कार्ड की फोटो कॉपी लिए बगैर किसी विक्रेता से स्वर्ण आभूषण न खरीदने की सलाह दी।

सर्राफा कमेटी नमक की मंडी के अध्यक्ष राजू मेहरा ने व्यापारियों को शोषण से बचने के लिए संगठित होने के लिए आह्वान किया। व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री व प्रशासन से सभी सर्राफा व्यापारियों को असलाह लाइसेंस मुहैया कराने की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम के अंत में पहुंचे मेयर नवीन जैन ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए निवारण में हर सम्भव प्रयास का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

सम्मेलन में गोरखपुर से सम्पूर्णानन्द जी, नमक की मंडी सर्राफा कमेटी के संरक्षक हरिकिशन वर्मा, अध्यक्ष राजू मेहरा, चौबेजी का फाटक सर्राफा कमेटी की कोषाध्यक्ष सुशीला चौहान, शाहगंज सर्राफा कमेटी के महामंत्री धर्मवीर, लोहामंडी सर्राफा कमेटी के संरक्षक दीनानाथ शर्मा, दीनदयाल वर्मा, अनिल जैन, उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, मनोज वर्मा, महामंत्री अजय जैन, राहुल दीपक जैन, शिवम अग्रवाल, शुभम शर्मा, प्रसून वर्मा, नारायण अग्रवाल, सनी अग्रवाल, सौरभ वर्मा, राकेश वर्मा, राहुल कुमार, विपिन पोद्दार, सागर अग्रवाल, नितिन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!