डिजिटलताज़ा ख़बर

आगरा की प्रियंका जैन ने ‘लुक मा घूँघट’ से मचाई जबर्दस्त धूम, घूँघट में ज़ुदा अंदाज़-ओ-अदाओं से बनाये लाखों दीवाने!

हुकम का इक्का और दीप सिसाई प्रस्तुत इस म्यूज़िक वीडियो के यूट्यूब पर 18 दिसंबर को लॉन्च करते ही 10 घंटे में ही डेढ़ लाख व्यूज हो गए। इसके बाद 22 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा व्यूज इसकी लोकप्रियता को दर्शाते दिख रहे हैं।

‘लुक मा घूँघट’ नामक इस म्यूज़िक वीडियो के सिंगर सोमवीर कथूरियाल हैं, लिरिक्स गुलशन बाबा के हैं। म्यूज़िक अमन जाज़ी ने दिया है। म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर साहिल संधू हैं। अर्बन धुन के इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर दीप सिसाई हैं।

ब्रज पत्रिका, 19 दिसंबर, आगरा। अपनी ताजनगरी आगरा की प्रियंका जैन इस वक़्त यू-ट्यूब पर सिंगर सोमवीर कथूरियाल के म्यूज़िक वीडियो से धूम मचाती दिख रही हैं। ‘लुक मा घूँघट’ नामक इस म्यूज़िक वीडियो में प्रियंका जैन अपने घूँघट संग कुछ ज़ुदा अंदाज़-ओ-अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। हुकम का इक्का और दीप सिसाई प्रस्तुत इस म्यूज़िक वीडियो के यूट्यूब पर 18 दिसंबर को लॉन्च करते ही 10 घंटे में ही डेढ़ लाख व्यूज हो गए। इसके बाद 19 दिसंबर सुबह खबर लिखे जाने तक 22 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा व्यूज इसकी लोकप्रियता को दर्शाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए अपने आगरा की प्रियंका जैन ने ब्रज पत्रिका को बताया,

“मुझे इस म्यूज़िक वीडियो में काम करके बहुत आनंद आया, इसका कॉन्सेप्ट और इसका पिक्चराईजेशन कमाल का हुआ है। इसको बनाने वाली टीम के हर प्रोफेशनल ने अपना 100% वर्क पूरे डेडिकेशन के साथ इसमें किया है। उसी के चलते इसको ढेर सारा प्यार मिल रहा है, इसको कंपनी द्वारा यूट्यूब पर लॉन्च करते ही महज़ 10 घंटे में ही डेढ़ लाख व्यूज हो गए, और 22 घंटे में ढाई लाख।”

अपनी इस कामयाबी की खुशी को बाँटते हुए प्रियंका जैन ने सबके प्रति आभार जताते हुए ब्रज पत्रिका से कहा,

“इसमें बिल्कुल ट्रेडिशनल अंदाज़ में घूँघट में मुझे अपनी अदाओं को दिखाते हुए बहुत मज़ा आया सच में, मैं पूरी टीम की तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ, जिनके साथ काम किया, खासतौर से इस म्यूज़िक वीडियो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर और को-आर्टिस्ट की। इसके साथ ही अपने यूट्यूब पर इसको देखने वाले अपने दर्शकों के प्यार के लिए भी दिल से शुक्रिया! अपने पेरेंट्स के आशीर्वाद के बिना कुछ भी जीवन में कामयाबी हासिल नहीं हो सकती, वो आशीर्वाद भी मुझ पर बना रहे और मेरे वेलविशर्स की शुभकामनाएं साथ रहें यही मेरी कामना है।”

यहाँ उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िक वीडियो में आगरा की मॉडल प्रियंका जैन के साथ बतौर मेल आर्टिस्ट, हैंडसम विशाल शर्मा भी हैं। लिरिक्स गुलशन बाबा के हैं। म्यूज़िक अमन जाज़ी ने दिया है। इस म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर साहिल संधू हैं। अर्बन धुन के इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर दीप सिसाई हैं। इसका ऑनलाइन प्रोमोशन नवी बादलीवाल कर रहे हैं। इसकी पब्लिसिटी डिज़ाइन की है प्रिंस पन्नू ने।

आप सभी इस म्यूज़िक वीडियो को देख सकते हैं यूट्यूब पर इस लिंक पर क्लिक करके-
https://youtube.com/c/HukumKaIkkaOfficial

प्रियंका जैन आगरा में बतौर फैशन डिज़ाइनर भी जानी जाती हैं, और एक खूबसूरत मॉडल के तौर पर भी ग्लैमर इंडस्ट्री में वह अपने हुस्न-ओ-अदाओं से फैशन शोज़ के रैंप पर ताजनगरी के फैशन प्रेमियों के दिल जीत चुकी हैं। इसके अलावा कई टीवी चैनलों पर एंकरिंग का भी उनका अच्छा-खासा तज़ुर्बा रहा है। बतौर प्रोड्यूसर एंड एंकर वह इस वक़्त युवा बोलेगा के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रियंका जैन की अपने इस प्रोफेशनल करियर में कई दफ़ा मौजूदा दौर के यूथ से जुड़े हुए कई बोल्ड एंड कंटेम्प्रेरी इश्यूज पर भी बेबाक़ी काबिल-ए-गौर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *