UA-204538979-1

नन्ही कलम ने किया कमाल, लिख डाली पुस्तक

हर व्यक्ति के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस उसे अभिव्यक्त करने के लिए उचित वातावरण का मिलना आवश्यक होता है। ऐसी ही प्रतिभा का धनी है प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का कक्षा चार का अक्षर मिश्रा। आज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में अक्षर मिश्रा की पुस्तक “डज़न स्परिंग टेल्स”का विमोचन हुआ। उसके द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और कार्यां को कहानियों के माध्यम से रोचक तरीके से एकत्रकर प्रस्तुत किया गया है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य अन्य छात्रों को भी प्रेरित करना है। मुख्य अतिथि श्री अमित शंकर (लेखक और ग्रेट इंडियन लिटरेरी फेस्टिवल के संस्थापक) विशिष्ट अतिथि श्री सलीम आरिफ (लेखक, नाट्य निर्देशक और डिज़ाइनर) और श्री गौरव शर्मा लाखी (लेखक) थे। इस अवसर पर डॉ. शिवानी चतुर्वेदी (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आगरा बुक क्लब की संस्थापक) सभापति के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर्वप्रथम शिक्षिका श्रीमती मोना काबरा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया। पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता को अभिव्यक्त करते हुए विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथिगणों का विद्यालय के निदेशक श्री सुशील गुप्ता एवं श्री श्याम बंसल ने नवांकुर भेटकर स्वागत किया। ज्ञान के प्रकाश स्वरूप दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती याचना चावला ने सभी अतिथियों से अक्षर मिश्रा का परिचय कराया। उन्होंने अक्षर मिश्रा की सृजनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उसकी इस उपलब्धि पर उसको बधाई व शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने यह भी कहा अक्षर का यह प्रयास भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगा। अक्षर को बचपन से ही किताबों से लगाव था और अब तक वह 250 किताबें पढ़ चुका है। उसका अपना किताबों का संग्रह हैं।
कार्यक्रम की सभापति डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने अक्षर को उसकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं और जाना कि किस तरह वह इस कार्य को करने के लिए प्रेरित हुआ और आज वह कैसा अनुभव कर रहा है। डॉ. शिवानी को अक्षर ने बताया कि उसके लेखन के शौक को परिजनों एवं शिक्षकों ने मदद कर आज इस मुकाम तक पहुँचा दिया है कि आज उसकी पहली पुस्तक का विमोचन हो रहा है। अक्षर ने बताया कि उसकी इस पुस्तक में लिखी हुई कहानियाँ बहुत खास है क्यांकि कहानियाँ रोमांचक दौर मे आकर नाटकीय मोड़ लेकर समाप्त होती है। इसके बाद बाल लेखक अक्षर की पुस्तक का विमोचन हुआ। विद्यालय के निदेशक श्री सुशील गुप्ता एवं श्री श्याम बंसल ने सभी अतिथियों को शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल एवं आगरा बुक क्लब द्वारा अक्षर एवं उसके अभिभावकों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। विद्यालय की पत्रिका मंजरी का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया। पत्रिका के संपादन में संलग्न संपादक मंडल की प्रमुख श्रीमती रूपा प्रकाश एवं अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री सुशील गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अक्षर को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि अल्पायु में उसने जो कार्य किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। वह निश्चय ही औरों के लिए प्रेरणाप्रद है। भविष्य में अक्षर के रूप में आगरा को एक प्रतिष्ठित लेखक मिलने की अपार संभावनायें हैं। उन्होंने अक्षर के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएँ भी दीं। इस मौके पर श्री सतीशचंद्र गुप्ता विभव जी, श्रीमती सोनाली खंडेलवाल और श्री शलभ गुप्ता विभव सहित विभव परिवार के अन्य सदस्यगण और शहर की प्रमुख स्वनामधन्य शख़्शियतें भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!