ताजनगरी में उ.प्र. के पहले शू एंड एसेसरीज एम्पोरियम का शुभारम्भ!
-नौ से अधिक ब्रांडेड प्रोडक्ट व वेडिंग डोम में एक छत के नीचे फैक्ट्री रेट पर मिलेंगीं डिजायनर शू के साथ विभिन्न एसेसरीज।
-सोमनाथ धाम के मठाधीष डॉ. शंकर नाथ योगी ने किया डर्बी शू एंड एसेसरीज एम्पोरियम का शुभारम्भ।
-लोकल को वोकल बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयास में सहयोगी होगा ताजनगरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट से सजा प्रदेश का पहला एम्पोरियम।
ब्रज पत्रिका, आगरा। उ.प्र. के पहले शू एंड एसेसरीज इम्पोरियम (डर्बी शू एंड एसेसरीज एम्पोरियम) का शुभारम्भ आज ताजनगरी में सोमनाथ धाम के मठाधीष डॉ. शंकर नाथ योगी ने फीता काटकर किया। सिकन्दरा-बोदला रोड कारगिल पैट्रोल पम्प के पास मधुश्री प्लाजा में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल शहर के सभी गणमानन्यों व उद्योगपतियों ने ताजनगरी में उ.प्र. की इस नई पहल को सराहा व शहरवासियों के लिए इसे दीपावली व शादियों के सीजन में एक अनूठा उपहार बताया।
एम्पोरियम का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि पूरन डाबर ने इस अवसर पर कहा कि,
“एक छत के नीचे लैदर के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय है। व्यस्त और भागदौड़ वाली जिन्दगी में न सिर्फ लोगों के समय की बल्कि फैक्ट्री रेट पर ब्रांडेड प्रोडक्ट मिलने से आर्थिक बचत भी होगी। प्रधानमंत्री के लोकल को वोकल बनाने के प्रयास में सहयोगी होगा ताजनगरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट से सजा यह एम्पोरियम। प्रदेश का यह पहला इम्पोरियम शहर ही नहीं प्रदेश का भी गौरव है।”
जितेन्द्र त्रिलोकानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि,
“यह एम्पोरियम इसलिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि अभी तक उ.प्र. में एक साथ इतनी ब्रांडेड कम्पनियों (सेफ्टी, टीएलसी, ठाकुर शू व चप्पल, ठाकुर साहेब, डर्बी, सोफ्ट आदि एक्सपोर्ट कम्पनी) के प्रोडक्ट फैक्ट्री रेट पर उपलब्ध कराने वाले कोई एम्पोरियम नहीं है।”
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री राम सकल गुर्जर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से द्वारिका दास त्रिलोकानी, रमेश नागवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, देवेन्द्र नागवानी, केलाल त्रिलोकानी, पं. भूपेन्द्र शर्मा, लवीना व प्रतीक नागवानी, विजय आहूजा, क्षय कुलश्रेष्ठ, अशोक चौबे, दिव्या आवतानी, सोनल मंजाल, वीनू जेसवानी, गीता त्रिलोकानी, रत्ना, संजय गोयल आदि उपस्थित थे।
वेडिंग डोम में नौ ब्रांडेड कम्पनियों की हर एसेसरीज को होगी नई रेंज
डर्बी शू एंड एसेसरीज की निदेशक अनुपमा त्रिलोकानी ने कहा कि,
“विवाह से सम्बंधिक सभी प्रोडक्ट वेडिंग डोम में एक जगह उपलब्ध होंगे। यह एम्पोरियम का मुख्य आकर्षण होगा। नौ ब्रांडेड कम्पनियों के शू (महिला, पुरुष व बच्चों के), पर्स, ब्रीफकेस, लेडीज पर्स, बेल्ट, बैग, शू परफ्यूम के साथ विभिन्न प्रोडक्ट नई रेंज के साथ उपलब्ध रहेंगे।”