ताज़ा ख़बरसिनेमा

विदेशी फिल्मकारों की भी खास पसंद बन रहा है, फ़िल्म फेस्टिवल, ग्लोबल स्वरूप ले रहा है अब यह फिल्मी मेला

-ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल-2020 में एक्टिंग व फोटोग्राफी वर्कशॉप होंगी आकर्षण की केंद्र।

-फ़ैशन फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी वर्कशॉप में फैशन फोटोग्राफर और बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर विपिन गोज़े देंगे उपयोगी टिप्स।

-एक्टिंग वर्कशॉप में मशहूर एनएसडियन एक्टर आशीष शुक्ला एक्टिंग के खास टिप्स देंगे।

ब्रज पत्रिका, आगरा। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल-2020 रफ्ता-रफ्ता ग्लोबल स्वरूप लेता जा रहा है। इसमें इस वर्ष कई विदेशी फिल्मकारों ने भी अपनी-अपनी फिल्म प्रदर्शन के लिए भेजी हैं। इस फ़िल्म फेस्टिवल में विदेशी फ़िल्म निर्देशकों द्वारा जहाँ कुछ संदेशपरक फीचर फिल्म भेजी गयी हैं, वहीं कुछ सार्थक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी प्रदर्शन के लिए भेजी गयी हैं। कुल मिलाकर ये फ़िल्म फेस्टिवल अब विदेशी फिल्मकारों की भी खास पसंद बनता जा रहा है।

अमेरिका से फीचर फिल्म-एन्टी कोरोना वायरस आयी है, इसके डायरेक्टर-मितेश पाटिल हैं। अमेरिका से ही एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म-कैथरीन किंडरगार्टन आयी है, जिसके डायरेक्टर-के. क्लेयव और जेम्स डेगात हैं। इसके अलावा स्विट्जरलैंड से फीचर फिल्म-एम रेंडे डेरजाइदिर प्रदर्शन के लिए आयी है, इसके डायरेक्टर-जॉर्ज रेचलिन हैं। स्वीडन से भी फीचर फिल्म-एक्सकलुडिड प्रदर्शन हेतु आयी है, इस फ़िल्म के डायरेक्टर-एच. अब्बासी हैं।

इसके अलावा एक इतालवी फ़िल्म इटली से आयी है। इस फीचर फिल्म-शॉकिंग मैरिज के डायरेक्टर डिमेट्रियो कैसिल हैं। इटली से ही दूसरी फीचर फिल्म-लुकिंग फ़ॉर द ट्रूथ भी प्रदर्शन के लिए आयी है, इस फ़िल्म के डायरेक्टर-अन्द्रीयनो डेवी हैं। फ्रांस से भी फीचर फिल्म-द सांग ऑफ सी आयी हुई है, इसके डायरेक्टर-पीयर हैं। पुर्तगाल से डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म-अन्ना पक्ता प्रदर्शन के लिए आयी हुई है, जिसके डायरेक्टर-रंजीले ज़ेन हैं। म्यामांर से डॉक्यूमेंट्री फिल्म-जो एन कैफ़ी फेस्टिवल में आयी है, इसके डायरेक्टर-एन. ज़ार हैं। इन सब फिल्मों के इतर ईरान से एनीमेशन फ़िल्म-द रोटेशन आयी है, इसके डाइरेक्टर-हाज़िर असादी हैं।

बॉक्स-
एक्टिंग-फोटोग्राफी वर्कशॉप होंगी आकर्षण की केंद्र

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल-2020 आगामी छह, सात, आठ नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। ग्लैमर लाइव फिल्म्स द्वारा पालीवाल पार्क कैंपस स्थित जुबली हॉल में कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषाविज्ञान विद्यापीठ आगरा (के.एम.आई.) एवं डॉ. बी.आर.अम्बेडकर विश्वविद्यालय के साथ एसोसिएशन में आयोजित हो रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के मार्गदर्शन में होने जा रहे इस फेस्टिवल के डायरेक्टर सूरज तिवारी हैं। फेस्टिवल के संरक्षक रंजीत सामा हैं।

चीफ कॉर्डिनेटर डॉ. महेश धाकड़ हैं। फेस्टिवल में आयोजित होने जा रही एक्टिंग वर्कशॉप के कॉर्डिनेटर टीवी और फ़िल्म एक्टर सत्यव्रत मुदगल सत्या हैं। इसमें मशहूर एनएसडियन एक्टर आशीष शुक्ला एक्टिंग के खास टिप्स देंगे। इसके अलावा फ़ैशन फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी वर्कशॉप की कॉर्डिनेटर मिस यूपी-2009 सारा मून हैं, इस वर्कशॉप में फैशन फोटोग्राफर और बॉलीवुड सिनेमेटोग्राफर विपिन गोज़े उपयोगी टिप्स देंगे। इस वर्कशॉप में मॉडल्स, एंकर्स, एक्टर्स, फोटोग्राफर्स, ब्यूटी एक्सपर्ट्स, हेयर स्टाइलिस्ट्स, फैशन डिज़ाइनर्स, फैशन स्टाइलिस्ट्स और कोरियोग्राफर्स आदि प्रोफेशनल्स भी हिस्सा ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *