UA-204538979-1

‘विश्व बंधुत्व’ साहित्यिक-सांस्कृतिक मंच का गणेश चतुर्थी उत्सव संपन्न

ब्रज पत्रिका, आगरा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मारीशस और आगरा के साहित्यकारों द्वारा नवगठित विश्व बंधुत्व साहित्यिक सांस्कृतिक मंच का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह श्री गणेश चतुर्थी उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ सुशील सरित की सरस्वती वंदना और मारीशस की साहित्यकार डॉ. सुरीति रघुनंदन के स्वागत उद्बोधन से हुआ।

मारीशस की साहित्यकार सुरीति रघुनंदन ने कहा,

“इस मंच का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं का उन्नयन करना है हम इसी तरह वर्ष भर विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम करते रहेंगे।”

मुख्य अतिथि अरुण डंग ने कहा कि,

“भारतीय संस्कृति मानवीय मूल्यों का व्यापक रूप है और सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना इसका मूल स्वर है भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है और मारीशस में मिश्रित संस्कृतियां हैं ।इन दोनों देशों के साहित्यकारों के द्वारा गठित यह मंच और इस पर आज का यह आयोजन सचमुच एक सुखद मंगलाचरण है।”

अध्यक्ष, आयुक्त (भविष्य निधि) राजीव कुमार पाल ने कहा कि,

“गणेश उत्सव का प्रारंभ श्री बाल गंगाधर तिलक द्वारा पुणे में एक खास उद्देश्य से किया गया था, उन्होंने शिवाजी पर भी एक कार्यक्रम शुरू कराया था, और दोनों का उद्देश्य एक ही था, छोटे-बड़े सबको एक सूत्र में बांधना और वह इसमें सफल रहे।”

संपूर्ण आयोजन आध्यात्मिक रस की प्रस्तुति में डूबा रहा। कभी श्री गणेश का वंदन, कभी शिव की अर्चना, कभी श्री राम और श्री कृष्ण की भक्ति। आयोजन में डॉ. राजेन्द्र मिलन, डॉ. अरुण गुप्ता, अशोक अश्रु, सुभाष सक्सेना, सुधीर शर्मा, असीम आनंद, जगदीश गुर्जर, पूजा तोमर, सोनिका दलेला, डॉ. शैलबाला, निशि राज, निमिषा स्वरूप, वरुण चतुर्वेदी आदि ने कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। आरती और उदिता ने नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन संयोजक सुशील ‘सरित’ ने किया। तकनीकी सहयोग राहुल सिंह ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!