सेलेब्रिटी इंटरव्यू

तिम्नासा एक ऐसा किरदार है, जिसे हर कोई याद रखेगा, और मुझे उस किरदार को निभाने पर गर्व है-पवित्रा पूनिया

ब्रज पत्रिका। सोनी सब चैनल के लोकप्रिय शो ‘बलवीर रिटर्न्स’ में तिम्नासा की भूमिका निभा रहीं पवित्रा पूनिया ने अपने अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाते हुए उनको भी काफी रोमांचक अनुभव हुए हैं। इस शो के अपने इन्हीं अनुभवों को साझा किया है पवित्रा पूनिया ने इंटरव्यू में। प्रस्तुत हैं इसके कुछ अंश।

‘बालवीर रिटर्न्स’ ने अपने लॉन्‍च के समय से ही ज़बरदस्त सफलता प्राप्त की है, क्या आपको लगता है इसके अनूठे किरदार और मनोरंजक कहानी इसकी सफलता की एक वजह है?

“बालवीर रिटर्न्स की मनोरंजक कहानी और एक तरह से उसके अनोखे किरदार निश्चित रूप से शो की अपार सफलता के पीछे का एक महत्वपूर्ण कारण है। लेकिन इसी के साथ ही ये बालवीर और सोनी सब के वफादार और प्यार करने वाले प्रशंसक हैं जिन्होंने हमें लगातार अपना प्यार और समर्थन दिया। क्योंकि मुझे ये शो पसंद था और मुझे इसकी मनोरंजक कहानी के बारे में पता था, तो जैसे ही तिम्नासा के किरदार के लिए मुझसे संपर्क किया गया, मैंने हां कर दी।”

वह क्या चीज़ है, जो तिम्नासा को खतरनाक और दूसरे खलनायकों से अलग बनाती है?

“इसका कारण यह है कि तिम्नासा बाकियों की तरह नहीं है। वह बहुत ही ज़्यादा क्रूर है और उसकी भव्य आभा है। आप इस किरदार को बालवीर की दुनिया में उथल-पुथल मचाने के लिए नापसंद करते हैं लेकिन इसी के साथ आप उसकी मौजूदगी को अपना प्यार दिए बिना नही रह पाएंगे। तिम्नासा गर्व और शक्ति से परिपूर्ण है, और वह जानती है कि उसे चीज़ों को कैसे नियंत्रित करना है। यह अब तक का मेरे द्वारा निभाया गया सबसे प्रभावशाली नकारात्मक किरदार है। मैंने अपने कॅरियर की शुरुआत सकारात्मक किरदार के साथ की और जल्द ही मुझे अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ ये एहसास हो गया कि मेरे पास नकारात्मक किरदारों को निभाने की क्षमता भी है। किसी भी कहानी में प्रतिरोधी की भूमिका निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आपको दर्शकों की नफरत झेलनी पड़ती है। आपका किरदार उतना प्यारा नहीं है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि तिम्नासा के किरदार को प्रशंसक और दर्शकों से बहुत ज़्यादा प्यार मिल रहा है। तिम्नासा एक ऐसा किरदार है जिसे हर कोई याद रखेगा और मुझे उस किरदार को निभाने पर गर्व है।”

तिम्नासा किसी भी चीज़ से नहीं डरती है, क्या पवित्रा पुनिया को किसी चीज़ से डर लगता है?

“सोनी सब चैनल के लोकप्रिय शो ‘बलवीर रिटर्न्स’ में तिम्नासा का जो किरदार है वो बहुत ही निडर है, मगर जहाँ तक मेरा सवाल है, मुझे ऊँचाई से डर लगता है।”

तिम्नासा के किरदार में मानसिक रूप से कैसे आप खुद को ढ़ालती और उससे बाहर आती हैं?

“समय के साथ मैंने अपने किरदार में ढलने और उससे बाहर निकलने का गुण खुद में विकसित कर लिया है। जब आप किरदार को अच्छी तरह से जान लेते हैं, तो आपको यह सोचने की ज़रुरत नहीं होती कि आपके किरदार पर क्या प्रतिक्रिया होगी। मैं हमेशा अपने सह कलाकारों के साथ हंसी मज़ाक करती रहती हूं लेकिन जिस पल कैमरा रोल होता है आप देखेंगे कि मैं कुछ ही सेकंड्स में सीरियस मूड में आ जाती हूं। मैंने कभी भी मेरे किरदार को मेरे व्यक्तित्व पर हावी नहीं होने दिया।”

बालवीर रिटर्न्स के आगामी एपिसोड्स में दर्शक तिम्नासा से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

“हमारे दर्शकों को कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं और क्योंकि बालवीर रिटर्न्स में रोमांच होने वाला है, हमारे दर्शक कई दमदार झगड़ों और चुनौतियों के गवाह बनेंगे क्योंकि तिम्नासा ऐसा कहर ढाने वाली है, जिसके बारे में बालवीर ने सोचा भी नहीं होगा। बालवीर के साथ नकाबपोश, तिम्नासा को ख़त्म करने वाले हथियार को ढूढ़ने के मिशन पर निकला हैं, वह पहले से कहीं ज़्यादा उग्र है, और वह तब तक नहीं रुकेगी जब तक वो उनके मिशन को नष्ट नहीं करेगी, लड़ाई जारी है।”

तीन महीने के बाद शूट पर लौटकर कैसा महसूस हुआ था? क्या तिम्नासा बालवीर की ज़िन्दगी में नई चुनौतियां खड़ी करने के लिए तैयार थी?

“मैं सेट पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी। मैं अपने बालवीर रिटर्न्स के परिवार से मिलने, खासकर मेरे काल लोक के गैंग से मिलने के लिए उत्साहित थी। मैंने सभी को बहुत याद किया। अगर शूट की बात की जाए तो एक कलाकार हमेशा तीन शब्दों को सुनने का भूखा होता है- लाइट, कैमरा और एक्शन। ये शब्द आनंदमयी हैं, और काम पर वापस लौटना मेरे जीवन के सामान्य हिस्से को वापस ले आया है। प्रोडक्शन हाउस और सोनी सब ने सुनिश्चित किया है कि हमारी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छे एहतियाती उपाय
किए जाएं। इससे हमें सेट पर और अधिक आत्मविश्वास महसूस करने में मदद मिली है और हमें वैसा ही घर की तरह महसूस हो रहा है, जैसा हमें पहले होता था।”

शो में नकारात्मक भूमिका निभाने के बारे में आपका क्या विचार है? यह कितना चुनौतीपूर्ण था?

“एक नकारात्मक किरदार निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यही चीज़ इसे महान बनाती है। तिम्नासा बनना अपने आप में एक चुनौती है क्योंकि पूरी पोशाक अकेले लगभग सिर्फ 25 किलोग्राम की है और उसके साथ गहन एक्शन सीक्वेंस को करना बहुत ही मुश्किल है। इस किरदार द्वारा व्यक्त की जाने वाली भावनाएं बहुत ही तेज़ है और उस किरदार में खुद को ढ़ालकर सही भावना व्यक्त करना मेरे अंदर के कलाकार को जगाता है। मुझे इन चुनौतियों को अपनाने में आनंद आता है।”

आपके प्रशंसकों के लिए कोई मैसेज?

“मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि अब इंतज़ार खत्म हुआ। हमारे प्रशंसकों ने हमेशा हमारा सहयोग किया है यहां तक कि उस समय में भी जब हम उनसे दूर थे। वो जो प्यार हम पर बरसाते हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत आभार है। हम नए एपिसोड्स के साथ लौट आए हैं और बालवीर रिटर्न्स में बहुत सारा एक्शन और ट्विस्ट देखने को मिलेगा सिर्फ सोनी सब पर। तो हमारे साथ जुड़े रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!