कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिली, बंगले पर पहुँचे, सबका जताया आभार!
ब्रज पत्रिका। बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन कोविड टेस्ट में नेगटिव आये हैं। सुबह आयी एक रिपोर्ट में उनको कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव घोषित किया गया है। इस बात की खुद पुष्टि सोशल मीडिया के जरिये अमिताभ बच्चन ने दी है।
उन्होंने इसके साथ ही ईश्वर के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने पिता जिनको वह बाबूजी कहते हैं, हरवंश राय बच्चन साहब का आशीर्वाद भी करार दिया है। साथ ही उन्होंने अपने सभी हितैषियों और मित्रों सहित परिवारीजनों के प्रति आभार जताया है।
इसके साथ ही वह नानावटी हॉस्पिटल से अपने घर वापस लौटने पर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अस्पताल के प्रबंधन, डॉक्टर्स और स्टाफ नर्सेज के उनके लिए किए गए सेवाकार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की है।
अभी डॉक्टर्स की सलाह पर वह अपने घर पर भी एकांतवास में ही रहेंगे। इससे पहले उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्या रॉय बच्चन और उनकी बिटिया आराध्या को भी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद बच्चन परिवार में बेशक़ एक और बड़ी ख़ुशख़बरी आयी है।
उल्लेखनीय है कि 77 वर्षीय बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन और उनके 44 वर्षीय सुपुत्र फ़िल्म स्टार अभिषेक बच्चन को कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्हें नानावटी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था।