डिजिटल

मुंशी प्रेमचंद की रचना ‘सुभागी’ पर अब सुनें Awaaz.Com पर एक ताज़ातरीन ऑडियो शो

ब्रज पत्रिका। हिन्दी पॉडकास्ट ‘आवाज डॉट कॉम ; Awaaz.Com’ रोचक ऑडियो शो का एक मात्र मंच है। इस मंच पर आपको मनोरंजन जगत से लेकर धर्म और पुराण से संबंधित कई शो सुनने को मिलेंगे। इसी कड़ी में अब Awaaz.Com ने अपना नया शो मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हीं की एक खूबसूरत रचना ‘सुभागी’ पर तैयार किया है !

गौरतलब है कि हिंदी पॉडकास्ट ‘आवाज़ डॉट कॉम’ सौ प्रतिशत नए और मनोरंजक शो का एक मात्र ऐसा मंच है जो कि अपने श्रोताओं के लिए लगातार विविधता से परिपूर्ण कंटेंट को लेकर आता रहा है। इसी कड़ी में प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में ‘आवाज़ डॉट कॉम’ पर आप सुन सकेंगे एक विशेष कार्यक्रम ‘सुभागी’, जो मुंशी प्रेमचंद लिखित गांव की एक भोली-भाली लड़की की कहानी है। इस कहानी में मुंशी प्रेमचंद ने पुरुष शासित समाज में एक नारी के आत्म मर्यादा के संघर्ष के बारे में बताया है। मुंशी प्रेमचंद जैसे महान लेखक की इस मधुर व मर्मस्पर्शी कथा को ऑडियो शो के रूप में परवर्तित करना Awaaz.Com के लिए उनको अपने अन्दाज़ में श्रद्धांजलि देने से कम नहीं है।

इस ऑडियो शो की खास बात यह है कि ये पुराने समय के अलग अलग गानों को रिकॉर्ड करके तैयार किया गया
है। ‘बड़ानगर नंदीरोल’ साल 2013 से लगातार इस तरह के प्रयास करता रहा है, और अब आवाज़ डॉट कॉम पर वो इसे एक नयी ऊंचाई देने के लिए तैयार हैं। ‘बड़ानगर नंदीरोल’ रंगमंच संस्था के लगभग 22 कलाकारों की बेजोड़ मेहनत ने मिलकर यह शो बनाया है, और बेहतरीन एडिटिंग एवं पैकेजिंग ने इस शो को और भी रोचक बना दिया है ! मुंशी प्रेमचंद की 140वीं जयंती पर इस शो को Awaaz.Com पर सुना जा सकता है !

Awaaz.Com पर श्रोता लगभग 750 घंटे से ज्यादा के कार्यक्रम सुन सकते हैं, जिनकी भाषा और बोली को पॉडकास्ट की तर्ज़ पर तैयार किया गया है। इस मंच पर कॉमेडी, मनोरंजन, जीवनशैली, स्वास्थ्य, कहानियां, धार्मिक और पौराणिक कथाएं, बॉलीवुड कलाकारों से वार्तालाप और करियर जैसे कई श्रेणियों में कंटेंट, ऍप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यह दोनों ही मंच उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त हैं, जिसे उपभोक्ता बिना किसी रुकावट एवं विज्ञापन के सुन सकते हैं ।

Awaaz.Com अपनी तरह का पहला ऐसा मंच है, जहां आप अपने-अपने क्षेत्र में माहिर लोगों द्वारा तैयार कई शो को सुन सकेंगे। इस मंच पर उपलब्ध ऑडियो शो कई मशहूर लेखकों द्वारा लिखे गये हैं, और उनके लिए आवाज़ कई प्रसिद्ध आरजे ने दी है। जहां आप पाएंगे मुंशी प्रेमचंद की और भी मधुर रचनाएं।

Awaaz.Com वेबसाइट और ऍप फिलहाल हिन्दी में उपलब्ध हैं, जिसका उद्देश्य भारत में मौजूद करोड़ों हिन्दीभाषियों को उम्दा स्तर के रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *