UA-204538979-1

भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने सेलिब्रेट किया 20वां स्थापना दिवस, आगे बढ़ते रहने का भी लिया संकल्प

ब्रज पत्रिका, आगरा। भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज का 20 वां स्थापना दिवस होटल भावना भावना क्लार्क्स इन में 27 जुलाई को मनाया गया। इस खुशी के मौकेे पर कंपनी परिवार द्वारा केक भी काटा गया।

इस मौके पर कामयाबी के इस सफर के विषय में जानकारी देते हुए भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चैयरमेन भगत सिंह बघेल ने बताया,

“दो दशक पहले सन 2000 में हज़ारों सपने लेकर , लोगों को आशियाना देने और रोज़गार देने की यात्रा पर निकल पड़ा था भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज। सुपर बाज़ार की सफलता के बाद सन 2002 में भावना मल्टीप्लेक्स बनाया, जो कि पूरी तरह से व्यावसायिक होने के साथ-साथ आवासीय भी था, इसमें मेरे परम मित्र विजय पाल सिंह 20 वर्षो से लगातार अपना विशेष सहयोग देते आ रहे है और भरोसा है कि आगे भी करते रहेंगे। साथ ही स्व. अमर सिंह बघेल जी का भी भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज को बहुत सहयोग मिला।”

भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज की निदेशक उर्मिला बघेल ने बताया,

“सन 2003 का प्रोजेक्ट भावना टावर एक लैंडमार्क के रूप में आज भी जाना जाता है। ग्रुप के हौसले बुलंद थे। इसी के चलते ‘भावना एस्टेट’ प्रोजेक्ट, जो कि सन 2005 से लेकर 2016 तक, यानि कि 12 वर्षों तक चला, ये प्रोजेक्ट आगरा की शान होने के साथ ही यहाँ की सबसे बड़ी टाउनशिप भी बनी। इसी श्रंखला में 2009 में ‘भावना प्लाज़ा’ की नींव रखी गई, ये प्रोजेक्ट कॉल सेंटर, कॉरपोरेट हाउसेस आदि के लिए था, जो आज तक लोगों के रोज़गार का माध्यम बना हुआ है।
ग्रुप ने हॉस्पिटैलिटी की दुनियां में कदम रखते हुए सन 2006 में शहर को होटेल भावना पैलेस दिया, जो आज भी अपनी सेवाएं दे रहा है। क्लार्क्स इन ग्रुप के साथ जुड़ कर सन 2013 में  “भावना क्लार्क्स इन होटल स्थापित किया, जो कि इस लोकेशन पर एक मात्र 3 स्टार प्रॉपर्टी है, जो कि टूरिस्ट के साथ बाकी कस्टमर्स को भी अपनी ओर आकर्षित करती है।”

भावना ग्रुप के निदेशक आयुष बघेल व आशीष बघेल ने कहा,

“यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए एक नए आयाम ‘फ़कीरा’ रेस्त्रां ने स्थापित किया है जिसका कि निर्माण सन 2019 में किया गया था, ये एक नया शगल था, आज के यूथ में इसका ख़ासा क्रेज़ है। हेल्थ इंडस्ट्री की बात करें तो इस सेक्टर में भी ‘द वर्कआउट ज़ोन’ नाम से एक क़्वालिटी जिम स्थापित कर लोगों के स्वास्थ्य का ख़याल रख रहे हैं।”

इस के साथ ही भावना ग्रुप की सी.ई.ओ. प्राची बघेल ने बताया,

“भविष्य में अपने प्रोजेक्ट्स भावना एरोमा  शास्त्रीपुरम, भावना द्वारिका आवास विकास कॉलोनी, भावना होटल लेमन ट्री नियर सेंट कॉनरैड स्कूल, भावना सिटी शास्त्रीपुरम और एक स्कूल नोएडा में पूरा करने को प्रयासरत हैं। इन 20 वर्षों में भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज को मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट की ओर से ‘भारत गौरव अवॉर्ड’, ‘इंडियन रियल एस्टेट ब्रांड ऑफ द ईयर’ अवार्ड जैसे तमाम अवार्डों से नवाज़ा गया है। 20 वर्षों की इस गौरवमयी यात्रा में भावना ग्रुप ऑफ कम्पनीज आपके साथ सेलिब्रेट करते हैं सक्सेस, कमिटमेंट, आनेस्टी, पैशन और टीम स्पिरिट को।”

भावना ग्रुप की 20 वर्ष की इस जर्नी पर एक लघु फ़िल्म भी बनाई गई है, जिसमें लेखन और निर्देशन किया है बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज तिवारी ने। इसका प्रदर्शन भी कार्यक्रम में कराया गया। इवेंट मैनेजमेंट आरोही इवेंट्स ने संभाला। सोशल दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि का भी ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में विजय पाल सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश उपाध्याय व सचिन गर्ग सहित आर्किटेक्ट अमित बघेल आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!