UA-204538979-1

सोनी सब के ‘मैडम सर’ के कलाकारों ने असली जिंदगी की महिला पुलिस अधिकारियों के जोश को किया सलाम

ब्रज पत्रिका। सोनी सब ने इस साल की शुरुआत में ‘मैडम सर’ शो का प्रसारण शुरू किया था। इस शो में चार डायनैमिक महिला पुलिस अधिकारी अपने नजरिये से सामाजिक मुद्दों को सुलझाती नजर आती हैं। जो भी चुनौती उनके सामने आती है, वो उसे स्वीकार करती हैं और पूरे जज़्बात के साथ सभी मामलों को हल करती हैं यानि की दिल से पुलिसिंग करती हैं। इस शो में गुल्‍की जोशी को बतौर एसएचओ हसीना मलिक और युक्ति कपूर को बतौर सब इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह के रूप में दिखाया गया है। वहीं सोनाली नायक बतौर हेड कॉन्स्टेबल पुष्पा और भाविका शर्मा कॉन्स्टेबल संतोष की भूमिका निभा रही हैं।

 

‘मैडम सर’ की टीम के रूप में रील लाइफ में आई चुनौतियों से संकेत लेने हुए, इन अभिनेत्रियों को असल जिंदगी की महिला पुलिस अधिकारियों से रूबरू होने का एक्सक्लूसिव मौका मिला। इन कलाकारों ने पुलिस किरदार को सफलतापूर्वक परदे पर कैसे उतारा जा सके, इस बारे में इसकी बारीकियों पर चर्चा की। साथ ही इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी सुरक्षा और सेहत का ख्‍याल रखने के लिए किए जा रहे उनके योगदान के लिए असल जिंदगी की महिला पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।

गुल्‍की जोशी उर्फ एस.एच.ओ हसीना मलिक-

“जब मैडम सर के ऑडिशन के लिए मैंने इस प्रतिष्ठित वर्दी को पहना था, तो मुझे नहीं पता था कि मुझे ये भूमिका मिलेगी या नहीं, लेकिन पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनने के अवसर ने मुझे गर्व से भर दिया। जब मुझे हसीना मलिक की भूमिका मिली तब मैं खुश थी, लेकिन इस भूमिका के साथ न्याय करने और हमारे हीरोज़ का बहुत सम्मान करने का दायित्व मुझ पर आ गया था। पिछले कुछ महीनो ने मुझे पुलिस बल के प्रति कृतज्ञता से भर दिया है, क्योंकि खुद को आगे रखकर समाज को सुरक्षित रखने के प्रति उनके साहस और अथक प्रयासों को सबने देखा है। मुझे इस तरह के बल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, इस पर मुझे गर्व है, और मैं उनके बहुमूल्‍य योगदान के लिए पुलिस बल को सलाम करना चाहती हूं। क्योंकि उन्होंने ही सही मायनो में इन शब्द को परिभाषित किया है- कुछ बात है क्योंकि जज़्बात है।”

युक्ति कपूर को सब इन्स्पेक्टर करिश्मा सिंह के नाम से भी जाना जाता है-

“देश भर में हमारी पुलिस बल के लिए मेरे मन में बहुत आभार और सम्मान है और इस दौर ने एक समाज के रूप में हमारे प्रति उनके समर्पण को दिखाया है। यही कारण है कि हम घर पर हैं और सुरक्षित हैं, क्योंकि सब जगहों का ध्यान रखकर और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वो सबसे आगे रहकर लड़ रहे हैं। वो अपने परिवारों से दूर हैं और हमारे जीवन को बचाने के लिए वो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और पुलिस बल के इस योगदान के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। मुझे मैडम सर में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने का अवसर मिलने पर बेहद गर्व है। हमारा शो दिल से पुलिसिंग का जश्‍न मनाता है और पिछले कुछ महीनों में इसे बड़े पैमाने पर दर्शाया भी है। मैं अपने देश के सभी पुलिस अधिकारियों को उनके नि:स्वार्थ योगदान के लिए धन्यवाद देती हूँ, और उनके जज़्बात व साहस को सलाम करती हूँ।”

सोनाली नायक जिन्हे हेड कॉन्स्टेबल पुष्पा सिंह के नाम से जाना जाता है-

“सोनी सब की पूरी टीम को इस इवेंट को संभव बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। मैं उन महिला पुलिसकर्मियों की आभारी हूँ जो आप अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी हमारे साथ आज यहां हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पुलिस अधिकारियों के प्रयासों के लिए उन्‍हें निजी तौर पर धन्‍यवाद देना और उनसे कुछ सीखने का अवसर मिलना, मेरे लिए गर्व की बात है।”

भाविका शर्मा उर्फ़ ‘सैसी’ संतोष-

“इस महिला पुलिस स्टेशन में, मैं सबसे छोटी हूं और मुझे इससे बेहतर अनुभव मिल ही नहीं सकता। इस शो में मैं हमेशा हसीना और करिश्‍मा से प्रेरणा लेती हूं, लेकिन आज मुझे असल जिंदगी की उन महिला पुलिस अधिकारियों से प्रेरणा पाने का मौका मिला, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही हैं।”

तो फिर #SwitchOnSAB और देखिए कि ‘मैडम सर’ कैसे जज़्बात के साथ केस सुलझाती हैं, 13 जुलाई से, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!