UA-204538979-1

‘अलादीन’ के आगामी एपिसोड्स दिलचस्प और रोमांच से भरपूर होंगे-सिद्धार्थ निगम

ब्रज पत्रिका। ‘‘आगामी एपिसोड्स दिलचस्प और रोमांच से भरपूर होंगे’’ यह कहना है सोनी सब के ‘अलादीनः नाम तो सुना होगा’ के सिद्धार्थ निगम का। जो अपने इस शो को लेकर बेहद रोमांचित हैं। आगामी एपिसोड्स में दर्शक उनको और भी प्रभावशाली भूमिका में देखकर मनोरंजन करेंगे। उनके इसी लोकप्रिय टीवी शो के संबंध में प्रस्तुत हैं उनसे बातचीत के कुछ प्रमुख अंश।

• इस शो में दर्शक क्या नई उम्मीेद कर सकते हैं?

अलादीन के लुक में थोड़ा बदलाव होगा और मुझे लगता है कि वह दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा, सबसे शक्तिशाली बुरी ताकत मल्लिका बगदाद में सब कुछ तबाह करने आ चुकी है। इसलिये कहानी थोड़ी दिलचस्प और रोमांचक होगी, क्योंकि मल्लिका अम्मी को अपना टारगेट बनाना चाहती है और कुछ ऐसा होगा, जिसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती। आगामी एपिसोड्स और ज्यादा दिलचस्‍प एवं रोमांचक होंगे। अलादीन ने कई बुरी ताकतों का सामना किया है, जिन्होंने उस पर और बगदाद पर हमला किया था और उसने जफर को भी हराया है। हालांकि, मल्लिका के पास कुछ सुपरनैचुरल पावर्स हैं और अलादीन के लिये मल्लिका का सामना करना और लोगों को बचाना बहुत कठिन होगा।

• अलादीन का किरदार आपके लिये कितना खास है?

अलादीन काल्पनिक जगत से आने वाला सबका चहेता किरदार है। मैं खुद बचपन से अलादीन का बड़ा फैन रहा हूँ। मुझे उस किरदार का बर्ताव, बात करने का तरीका, स्टाइल, आदि पसंद आये हैं। इसलिये जब मुझे उस किरदार को निभाने का मौका मिला, तो वह अपने आप खास हो गया। जब भी मैं कोई किरदार निभाता हूँ, असल जिन्दगी में भी उसके जैसा बनने की कोशिश करता हूँ। किसी एक्टर के लिये परफॉर्म करना आसान होता है, जब वह अपने किरदार को असल जिन्दगी में महसूस करने लगता है। अलादीन बहुत बहादुर है और अपने लोगों और देश को बचाने के लिये कुछ भी कर सकता है। इसलिये मैं अलादीन से कई तरह का जुड़ाव महसूस करता हूँ, खासकर मुझे अलादीन की तरह मेरी माँ और देश से प्यार है।

• अलादीन की भूमिका में ढलने के लिये आपने क्या तैयारी की?

इसमें कोई शक नहीं है कि अलादीन का किरदार मेरे लिये बहुत कठिन था। वह मेरी पिछली भूमिकाओं से अलग था। मेरा पिछला शो दूसरे जोनर का था और वहाँ से कल्पना की दुनिया में आना एक बड़ा बदलाव था। यह बदलाव भी मेरे लिये थोड़ा कठिन था और मैं एक सप्ताह तक उसके बारे में सोचता रहा। एक दबाव था, क्योंकि अलादीन पहले से स्थापित किरदार है और कुछ हद तक उससे तुलना होनी थी। यह शो भी सोनी सब पर चल रहे अन्य शोज से काफी अलग था। इस डर को दूर करने के लिये मैं एक सप्ताह तक अलादीन की तरह रहा। मैं अपनी लाइनें दोहराता था, उसके जैसा चलने और बोलने का अभ्यास करता था और डायरेक्टर के साथ घंटो रिहर्सल करता था। जिम्नास्टिक्स जानने का फायदा मुझे इस किरदार में मिला। इसके अलावा इसमें थोड़ी कॉमेडी भी थी, जो दर्शकों को लुभा सकती थी और सही टाइमिंग रखना जरूरी था। इसलिये, कुल मिलाकर मैं इस किरदार और शो को लेकर कमिटेड था और शो को इस मुकाम पर पहुँचाने के लिये मैंने कड़ी मेहनत की।

• आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को क्या अलग देखने को मिलेगा?

जैसा कि सभी जानते हैं, अब आशी सिंह राजकुमारी यास्मिन की भूमिका निभा रही हैं… तो यह दर्शकों के लिये बड़ा बदलाव है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वे पहले की तरह इस शो को अपना प्यार और समर्थन देते रहेंगे।

• लॉकडाउन के बाद सेट पर लौटने का पहला दिन कैसा था?

सेट पर कई नये नियम आ गये हैं। हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है, इसलिये साथी-कलाकारों और टीम के साथ बात करने का तरीका बदल गया है और हम नये नियम के अनुसार चलने का प्रयास कर रहे हैं। सभी को मास्क पहनना, सैनिटाइजर रखना, अपने आस-पास की जगह को साफ रखना अनिवार्य है, सैनिटाइजेशन की एक उचित प्रक्रिया है, और सेट में प्रवेश करने से पहले हम सभी इससे होकर गुजरते हैं। तो शूटिंग बहाल होने के पहले दिन, मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन सुरक्षा के उपायों को देखने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!