UA-204538979-1

अपनी लाज़वाब अदाकारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे राज बब्बर

ब्रज पत्रिका, आगरा। ताजनगरी आगरा की बॉलीवुड में शान, हिंदी और पंजाबी सिनेमा के लाज़वाब अभिनेता राज बब्बर को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें! लोकप्रिय फ़िल्म अभिनेता राज बब्बर से कई मुलाक़ातें हुईं हैं। राज बब्बर ने हिंदी और पंजाबी सिनेमा की कई ऐसी हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। राज बब्बर एक सफल अभिनेता के साथ लोकप्रिय राजनेता भी रहे। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के अलावा तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं।

23 जून 1952 में ताजनगरी आगरा के टूंडला में जन्मे राज बब्बर ने मुफ़ीद-ए-आम कॉलेज से इंटरमीडिएट की है। वहीं स्नातक उन्होंने आगरा कॉलेज से किया था। वह इसके बाद 1975 के बैच के दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र भी रहे थे। इसके बाद काफी समय तक दिल्ली में हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने मुम्बई की ओर रुख किया था और अपनी फिल्मी पारी की एक्ट्रेस रीना रॉय के संग शुरुआत की।  मगर वे मशहूर हुए फ़िल्म इंसाफ का तराजू से, जिसमें वह खलनायक की भूमिका में आये थे। इसके बाद वह बीआर चोपड़ा की फिल्मों के मानो स्थाई कलाकार हो गए। सलमा आगा और दीपक पराशर के साथ वह ‘निक़ाह’ फ़िल्म में प्रभावशाली भूमिका में आये। इस फ़िल्म ने उनकी किस्मत बदल दी। इसके बाद ‘आज की आवाज़’ फ़िल्म में स्मिता पाटिल के साथ में आये। उनकी कुछ और यादगार फिल्मों की बात करें तो फ़िल्म ‘एतबार’ और ‘आप तो ऐसे न थे’ लाज़वाब रही हैं। इनके अलावा राज साहब ने उमराव जान, दूल्हा बिकता है, अर्पण, मजदूर, अगर तुम न होते, झूँठी, एक चिट्ठी प्यार भरी, जख़्मी औरत, रुदाली, दलाल, जिद्दी सरीखी फिल्मों में भी उन्होंने अहम किरदार निभाए हैं।

फ़िल्म और रंगमंच के अलावा टेलीविजन पर भी उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के द्वारा जलवे बिखेरे हैं। मसलन बीआर चोपड़ा कैम्प के बेहद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में राजा भरत का अहम किरदार निभाया था। सीरियल ‘बहादुर शाह जफ़र’ में अकबर के रोल में दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!