UA-204538979-1

समाजसेवियों और कोरोना वारियर्स द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

ब्रज पत्रिका, आगरा। सरयू धाम कॉलोनी के गेट पर करोना  वॉरियर्स द्वारा कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के प्रथम चरण से लेकर चतुर्थ चरण तक लगातार ज़रूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसकी शुरूआत राकेश शुक्ला, उप सचिव, शहरी आजीविका केंद्र, नगर निगम द्वारा दो सरयू धाम के मित्रों के साथ की गई थी। आज पचास से अधिक मित्र सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में 67वें दिन तक लगातार ज़रूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। लॉकडाउन के चतुर्थ चरण में 29 मई को सरयू धाम कॉलोनी के गेट पर लगभग 50 खाद्य पदार्थ सामग्री पैकेट ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दिए गए।  इस अवसर पर डॉ. आनंद राय (नासा के पूर्व वैज्ञानिक व इंडिया राइज़िंग के सह संस्थापक व यूएनओ पर्यावरण प्रोग्राम आगरा रीज़न के एंबेसडर), सत्य प्रकाश शुक्ला (फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसर), समाजसेवी दीपक चौबे, अशोक यादव, डॉ. अजय सिंह, राकेश शुक्ला, उप सचिव, सीएलसी, नगर निगम तथा पार्षद रवि शर्मा, आनंद बंसल सीए,  नारायण दास, मनीष बंसल, रमेश कक्कड़, रमेश बघेल, लक्ष्मण दास, रमेश चंद्र, मुकेश भागिया, भजनलाल भागिया, गोपाल अस्थाना, मनोज तोमर, वीरेंद्र जैन, कमल गुलवानी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!