UA-204538979-1

कोरोना योद्धा का किया स्वागत, लॉक डाउन खुलने के बाद करेंगे सम्मान

ब्रज पत्रिका, आगरा। गांव मगटई सहित बिचपुरी क्षेत्र के सभी ग्रामीण भाई-बहन कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए बिचपुरी पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी की भूरि-भूरि सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि नेपाल से दिल्ली और दिल्ली से आगरा के मगटई गांव की मस्जिद में आकर छुपे 11 जमातियों को सूचना मिलते ही अगर चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी ने तुरंत आगरा से बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं भिजवाया होता तो गांव के सैकड़ों लोगों में कोरोना का संक्रमण फैल जाता।
वजह यह है कि जांच में उनमें से एक जमाती को कोरोना पॉजिटिव निकला था। जमातियों के मिलने पर क्षेत्र को रेड जोन कर दिया गया था किंतु चौकी प्रभारी की सूझबूझ व सतर्कता के चलते इस क्षेत्र को ग्रीन जोन कर दिया गया। इससे क्षेत्रवासी उत्साहित व हर्षित हैं।
समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से पंडित दीनदयाल हेल्थ केयर मिशन ट्रस्ट ने कोरोना के इस अप्रतिम योद्धा को नमन किया‌। ट्रस्ट के संस्थापक-सचिव विवेक पाठक ने  ट्रस्ट के कार्यालय पर अवनीश त्यागी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश नेचुरल और भाजपा के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल “बबलू भाई” मौजूद रहे। विवेक पाठक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा कोरोना के इस अप्रतिम योद्धा का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!