ताज़ा ख़बरधर्म

सद्भभावना पार्क हुआ राममय..माता जानकी सँग प्रभु श्री राम के दर्शन कर धन्य हुए सैकड़ों श्रद्धालु

ब्रज पत्रिका, आगरा। शनिवार को कमला नगर स्थित सद्भभावना पार्क में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रभु श्री राम दर्शन एवं भव्य स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भक्ति और उल्लास का अलग ही नजारा था। पूरा पार्क प्रभु श्री राम के रंग में रंगा हुआ था.. पूरा वातावरण राममय था.. राम के रस में डूबा हुआ था.. सब लोग अपने प्रभु राम को समीप पाकर उनके निकट से दर्शन को लालायित थे। किसी ने उनके पाँव छू के, किसी ने उन पर पुष्प वर्षा करके तो किसी ने उनकी आरती उतार कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

इस दौरान भजन गायिका अंजू चौहान ने “राम राम जय सीताराम”, “श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” और “मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएंगे” जैसे भजनों से सबको भाव-विभोर कर दिया।

इस अवसर पर बैंड वादकों के भजनों की मधुर स्वर लहरियों के मध्य प्रभु के स्वरूपों का स्वागत करने के बाद श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि,

“आज बच्चों को भगवान राम का चरित्र पाठ्यक्रम में अवश्य ही पढ़ाया जाना चाहिए।”

सीए गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि,

“रामायण की एक चौपाई भी अगर हम जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। रामलीला के मंचन का असली उद्देश्य यही है कि रामायण हम सबके जीवन में और हमारे घर में घटित होनी चाहिए।”

राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), महारानी सुनैना अंजू अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मधु बघेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवान दास बंसल सेवला वाले, डॉ. डीवी शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महंत कपिल नागर, माधव अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, केके गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सर्वव्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, जनकपुरी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मीनू त्यागी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *