ताज़ा ख़बरधर्म

‘अपने-अपने राम’ के लिए जेपी वेडिंग स्क्वायर पर किया गया भूमि पूजन

18-19 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राम कथा मर्मज्ञ व युग वक्ता डॉ. कुमार विश्वास विशिष्ट शैली में सुनाएंगे राम कथा के मार्मिक प्रसंग।

राम के सेवक के रूप में कर रहे राम का कार्य, मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र आम जन तक पहुंचाने की एक कोशिश है यह आयोजन : अजय अग्रवाल

ब्रज पत्रिका, आगरा। श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार के तत्वावधान में विश्वविख्यात राम कथा मर्मज्ञ एवं युग वक्ता डॉ. कुमार विश्वास 18-19 जनवरी को ताजनगरी फेस-टू, फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर में शाम 4:00 बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र से जुड़े मार्मिक प्रसंगों का अपनी विशिष्ट शैली में वर्णन करेंगे।

इस दिव्य, भव्य और विशाल धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन के लिए गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया। आचार्या पं. आभा गोस्वामी ने लाभ और अमृत की चौगड़िया में वैदिक मंत्रोच्चार संग विधि विधान से भूमि पूजन एवं हवन संपन्न करवाया।

इस अवसर बीएन परिवार के मुखिया व श्री राम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि,

“भगवान राम सबके लिए अपने हैं। कोई उन्हें भाई, कोई पिता, कोई रक्षक, कोई राजा तो कोई भगवान के रूप में देखता है। सबके लिए उनका अपना मूल्य, मान और महत्व है। हमारी कोशिश है कि इस आयोजन से भगवान राम का दिव्य चरित्र आगरा के गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम जन तक भी पहुंचे। हम राम के सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सभी के लिए भोजन प्रसादी के साथ प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।”

अति आधुनिक साज-सज्जा और तकनीक से युक्त जर्मन हैंगर पर 65 हजार वर्ग फुट का त्रि-स्तरीय कवर्ड वॉटरप्रूफ भव्य पंडाल और अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर के साथ 3200 वर्ग फुट का 4 फीट ऊंचा मनमोहक मंच तैयार किया जा रहा है।

मंच को तैयार कर रहे मनीष सिंघल ने बताया कि,

“पंडाल में अयोध्या, काशी और मथुरा के नाम से तीन आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जहाँ तीन से चार हजार राम कथा रसिकों को बैठकर कथा सुनवाने की व्यवस्था की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि,

“पूरे परिसर में अग्निशमन प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भगवान राम की विभिन्न छवियों के कट आउट्स और 200 झूमरों के संग एलईडी लाइट भी समूचे परिसर को बेहद भव्य बना देगी। महिलाओं के लिए 30 और पुरुषों के लिए 50 इको फ्रेंडली टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है। पार्किंग के लिए 60 वैले ड्राइवर और 10 ट्रैफिक मार्शल रखे जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए 60 बाउंसर्स, 100 सुरक्षा गार्ड और 20 सुपरवाइजर्स का इंतजाम किया जा रहा है।”

गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि,

“सुरक्षा कारणों का ध्यान रखते हुए हर आगंतुक का प्रवेश क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटली किया जाएगा।”

भूमि पूजन के दौरान बीएन परिवार के मुखिया व श्री राम सेवा मिशन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्री राम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक सचिन अवस्थी, अनुभव अग्रवाल, चिंतन शाह, सीए मधुर गर्ग, अनिल वर्मा एडवोकेट, अनुराग सिन्हा एडवोकेट, मानस रघुवंशी, संजय गोयल (स्पीड कलर लैब), अनित अग्रवाल सीए, अनिरुद्ध शर्मा, गौरव त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक चौबे (डीजीसी), मनोज अग्रवाल, रंजीत सामा, मुकेश अग्रवाल, डॉ. तरुण सिंघल, डॉ. रश्मि सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!