ताज़ा ख़बरसंस्कृति

नौ दिवसीय ‘नवरात्रि रास गरबा’ में होगी डांडिया की धूम

• एडीए और एडीएफ के भव्य आयोजन में 9 दिन 9 कॉलेजों की होंगीं विशेष प्रस्तुति।

• शहर की सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं की रहेगी भागीदारी।

ब्रज पत्रिका, आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर ‘इनक्रेडिबल ताज कॉन्सर्ट’ के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन द्वारा ‘नवरात्रि रास गरबा’ के द्वितीय संस्करण का नौ दिवसीय आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक ताजनगरी फेस-2 जोनल पार्क स्थित एम्फी थियेटर पर किया जा रहा है। शुक्रवार को इस आयोजन का पोस्टर विमोचन होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा ‘नवरात्रि रास गरबा’ में किस तरह शहर एक सूत्र में बंधा नज़र आएगा, इस विषय में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने कहा कि,

“आगरा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य के साथ ‘नवरात्रि रास गरबा’ नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन के लिए जोनल पार्क को ख़ास रूप से सजवाया जा रहा है।”

इस मौके पर आगरा डवलपमेंट फाॅउंडेशन के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि,

“9 दिन 9 कॉलेज विशेष प्रस्तुति देंगे, साथ ही शहर की सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं की सहभागिता के जरिये पूरे शहर को एक सूत्र में बांधने का कार्य यह आयोजन करने जा रहा है।”

अशोक ग्रुप की चेयरमैन डा. रंजना बंसल ने कहा कि,

“डांडिया और गरबा करते जोड़े आयोजन को भव्य बनाएंगे जिसके लिए पारम्परिक परिधानों में महिलाओं के लिए लहंगा, कुर्ती, चुनरी और पुरुषों के लिए कुर्ता एवं पजामा ड्रेस कोड रखा गया है, आयोजन स्थल जोनल पार्क को इसके लिए ख़ास रूप से सजवाया जा रहा है।”

अप्सा के अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता ने कहा कि,

“गरबा का यह आयोजन सिर्फ नृत्य कला ही नहीं है, हमें हमारी आध्यत्मिक विरासत से भी जोड़ता है। हमने अप्सा से जुड़े सभी कॉलजों के टीचर्स और पेरेंट्स से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।”

कार्यक्रम में आगरा के इन कॉलेजों की रहेगी सहभागिता

• डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल – 15 अक्टूबर
• ऑल सेंट्स स्कूल -16 अक्टूबर
• सेंट एंड्रयूज स्कूल – 17 अक्टूबर
• गायत्री पब्लिक स्कूल -18 अक्टूबर
• कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल -19 अक्टूबर
• प्रील्यूड पब्लिक स्कूल – 20 अक्टूबर
• होली पब्लिक स्कूल – 21 अक्टूबर
• शिवालिक पब्लिक स्कूल – 22 अक्टूबर
• सचदेवा मिलेनियम स्कूल – 23 अक्टूबर

इस मौके पर मुख्य रूप से रहे मौजूद

इस मौके पर एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार, सेंट एंड्रयूज स्कूल के डॉ. गिरधर शर्मा, गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रद्युम्न चतुर्वेदी, होली पब्लिक स्कूल के शम्मी तौमर, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के कर्नल अपूर्व त्यागी, ऑल सेंट्स स्कूल के त्रिलोक सिंह राणा, सचदेवा मिलेनियम स्कूल के आर. के. सचदेवा, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सीबी जदली, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *