UA-204538979-1

विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक ‘जाति ही पूछो साधु की’ का किया प्रभावशाली मंचन

ब्रज पत्रिका, आगरा। मशहूर नाटककार विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक ‘जाति ही पूछो साधु की’ का प्रभावशाली मंचन 21 मार्च 2022 को सूर सदन प्रेक्षाग्रह में किया गया। डिंपी मिश्रा निर्देशित इस नाटक में सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा। इस नाटक में न सिर्फ प्रकाश प्रभाव व संगीत पक्ष बेहतरीन वरन सारांश भट्ट द्वारा तैयार सेट की सुंदरता भी काबिल-ए-तारीफ रही।

सोल्जर ऑफ सोसाइटी (SOS) व RAFTA, नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में मंचित यह नाटक प्रसिद्ध ENT चिकित्सक स्व. डा. मनोज चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया था। शुरुआत में SOS के संस्थापक डा. नवीन गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आपने लगभग १५० ऑटो ड्राइवर्स को आगरा आने वाले अतिथि पर्यटकों के साथ ईमानदारी व शिष्टाचार के साथ व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया। SOS द्वारा शहर में सात स्थानों पर ‘अब कोई भूखा न सोएगा’ के उद्देश्य से चल रहे भोजनालयों का संचालन आटो चालक परिवारों के माध्यम से किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि हिंदुस्तान समाचार पत्र समूह के मुख्य सम्पादक शशि शेखर ने डा. मनोज चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरविंद जैन, मुकेश जैन, नरेश जेंन, डा. अपूर्व चतुर्वेदी, डा. अशोक विज, डा. अनिल वर्मा, डा. ज्ञान प्रकाश, डा. संजय गोयल, डा. अवंती गोयल, डा. रजत कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उदघाटन सत्र का मंच संचालन राजीव सिंघल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. अरविंद जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!