UA-204538979-1

नागरी प्रचारिणी सभा में आयोजित काव्य गोष्ठी में हुआ दो पुस्तकों का विमोचन

‘डॉ.भीमराव आंबेडकर वि.वि. और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा’ पर लेखकद्वय डॉ. श्रीभगवान शर्मा व प्रमोद अग्रवाल तथा ‘आगरा के शिव मंदिर’ पर लेखिका प्रतिभा जिंदल की पुस्तकों का विमोचन।

ब्रज पत्रिका,आगरा। नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय सभागार में 27नवंबर दिन रविवार को यशस्वी पत्रकार स्व.उदयन शर्मा स्मृति फाउंडेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं स्वाधीनता सेनानी स्व. सरोज गौरिहार द्वारा अपनी आगरा पुस्तकमाला की श्रंखला के अंतर्गत उनकी तेतीसवीं पुस्तक ‘डॉ.भीमराव आंबेडकर वि.वि. और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा’ लेखक द्वय डॉ. श्रीभगवान शर्मा व प्रमोद अग्रवाल तथा चौंतीसवीं पुस्तक ‘आगरा के शिव मंदिर’ लेखिका प्रतिभा जिंदल की पुस्तकों का विमोचन संस्थान संगम मासिक पत्रिका के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री निशिराज की सरस्वती वंदना से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्रकान्त त्रिपाठी, कुलसचिव केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा ने मेडिकल की पुस्तकों के हिंदी में अनुवाद किये जाने को हिंदी के उत्थान की दिशा में मील का पत्थर बताया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरि मोहन कोठिया द्वारा की गई। डॉ. श्रीभगवान शर्मा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रतिभा जिंदल ने आगरा के शिव मंदिरों पर प्रकाश डालते हुए आगरा को शिव मंदिरों का नगर बताया।

अतिथियों का स्वागत पत्रिका के संरक्षक संजय गुप्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर विमोचन के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.सुनीता चौहान, डॉ. मिली मौर्या, विजया तिवारी, शरद गुप्त, राहुल सार्थ, डॉ. रेखा कक्कड़, प्रणव कुमार, ज्योत्सना सिंह, इन्दल सिंह इन्दु, प्रेमलता मिश्रा, संगीता अग्रवाल, शिव कुमार, डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव, ललित कोठिया, प्रतिभा जिंदल आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त तथा संचालन अशोक अश्रु द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद प्रेम राजावत ‘प्रेम’ द्वारा ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!