UA-204538979-1

दीवाली और करवा चौथ स्पेशल फ़ैशन एंड लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में होम डेकॉर के प्रोडक्ट्स की भी दिखीं आकर्षक स्टॉल्स

अग्रसेन भवन में लगी ब्लॉसम एंड आशिर्दा फैशन, लाइफ स्टाइल एंड डेकॉर एक्सहिबिशन में बच्चों की फैंसी ड्रेस व ड्रॉइंग कॉम्पटीशन भी हुए।

उदघाटन फीता काटकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित ने किया।

ब्रज पत्रिका, आगरा। अग्रसेन सेवा सदन, मुगल रोड, कमला नगर में 6 अक्टूबर को दीवाली और करवा चौथ स्पेशल ब्लॉसम एंड आशिर्दा फैशन, लाइफ स्टाइल एंड होम डेकॉर एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया। सुबह इसका औपचारिक उदघाटन फीता काटकर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित ने किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में आलोक अग्रवाल भी शामिल थे। प्रदर्शनी में आगरा की डिज़ाइनर्स ने अपने-अपने फैशनेबल परिधान प्रदर्शित किए। वहीं होम डेकॉर, दीवाली पर मंदिर की सजावट, पूजा और अन्य गृह उपयोग की वस्तुओं के स्टॉल्स भी लगाये गए थे। इसके अलावा खानपान के स्टॉल्स भी सबके लिए आकर्षण के केंद्र बने रहे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही शाम को भवन परिसर में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एंड ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का आयोजन भी किया गया था। जिसके निर्णायक मंडल में डिज़ाइनर प्रिया बंसल और फाइन आर्ट एक्सपर्ट कनिका माथुर आदि शामिल थीं। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की आयोजक मोहिनी अग्रवाल और मोना अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रौनक अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!