UA-204538979-1

फ़ॉल विंटर-21 फ़ेयर का होटल लॉर्ड्स इन पी.एल. पैलेस में हुआ शुभारंभ, आकर्षक फैशनेबल वस्त्रों की विक्रय प्रदर्शनी 11 अगस्त तक चलेगी

फ़ेयर में  देशभर (दिल्ली , कोलकाता, मुंबई, लुधियाना, बैंगलोर, नागपुर, गुरुग्राम, नोएडा) से निर्माता अपने उत्पादों का डिस्प्ले करने आये हैं।

ब्रज पत्रिका, आगरा। आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 15वें संस्करण का गारमेंट्स फ़ेयर (फ़ॉल विंटर-21) का शुभारम्भ नौ अगस्त की शाम होटल पी.एल. पैलेस, लॉर्ड्ज़ इन में हुआ। तीन दिवसीय फ़ेयर का समापन 11 अगस्त को किया जायेगा।

फ़ेयर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मंत्री चौ. उदयभान सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, मंत्री के साथ में अरविंद चौधरी, मुकुल गर्ग भी मौजूद थे। इस फ़ेयर में हर वर्ष की भाँति इस बार भी देशभर (दिल्ली , कोलकाता, मुंबई, लुधियाना, बैंगलोर, नागपुर, गुरुग्राम, नोएडा) से निर्माता अपने उत्पादों का डिस्प्ले करने आये हुए हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. नैय्यर ने बताया कि,

“इस फ़ेयर में नए ब्रांड्ज़ के साथ शरद ऋतु की विस्तृत रेंज भी देखने को मिलेगी जिसमें मुख्य रूप से किड्स, मेंस वियर के अलावा लेडीज़ वियर में पुलोवर, कार्डिगन, शॉल, कुर्ती, शर्ट्स, ट्राउज़र, जींस, स्वेटशर्ट, जैकेट्स, कोट सूट, ब्लेज़र, इंडो-वेस्टर्न, शेरवानी, मोदी जैकेट के साथ-साथ करोना इन्फ़ेक्शन से बचने के लिए डिसइंफ़ेक्टेड फेब्रिक के गारमेंट्स की रेंज भी उपलब्ध रहेगी, बुकिंग करने वाले रिटेल व्यापारियों के लिए लकी ड्रॉ में इस बार सोने के सिक्के दिए जाने की योजना है।”

संस्था ने अपना पहला फ़ेयर वर्ष 2007 में लगाया था, 15 वर्ष के सफ़र में संस्था प्रतिवर्ष कामयाबी के साथ मेले का आयोजन करती आ रही है।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय महता ने बताया कि,

“इस बार भी हम नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”

सचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष शैलेश खंडेलवाल ने धन्यवाद दिया। फ़ेयर में मुख्य रूप से मुकेश, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश नैन्सी, रीछ गारमेंट्स, डी.के. भसीन, सौरभ, प्रथम, सौरभ, प्रतीक, पंकज अग्रवाल, गोपाल, सुंदर जाधवानी, विजय जाधवानी, हेमंत, संदीप लोहिया, मदन चौधरी, मनोज गुप्ता, मनेश भाई, शिखर भसीन, केदार सिंह, छन्ना भाई, मोनु भाई, रमन सिंघल, नवीन पटेल, कमल अरोरा, मिट्ठू, अनिल कुकरेजा, दीपक चोपड़ा आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!