UA-204538979-1

शिरडी वाले सांईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली…

‘महफिल-ए-सांई’ में भजनों की रसधार ने किया भक्तों को भावविभोर!

ओम शांति सांईं धाम एवं शनि देव मंदिर ने मनाया 15 वां वार्षिक स्थापना दिवस।

ब्रज पत्रिका, आगरा। ओम शांति सांईं धाम एवं शनि देव व मां काली मंदिर के 15वें वार्षिक स्थापना दिवस पर गुरुवार शाम सुंदरपाड़ा-पुलिस लाइन रोड स्थित मंदिर परिसर में ‘महफिल-ए-सांईं’ शीर्षक से विशाल भजन संध्या, फूल बंगला एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर अपना जीवन धन्य किया।

प्रसिद्ध भजन गायक राजू बावरा ने जब “मेरी झोपड़ी में सांईं राम पधारे, किस्मत के मेरे चमके सितारे…” भजन गाया तो भक्त झूम उठे। राजू बावरा के इस भजन पर सब उठ उठ कर नाचने लगे- “जब से तुम्हारे दर पर मेरा हुआ है आना। कहने लगी है दुनिया मुझको तेरा दीवाना…।”

कानपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रितिका जैन ने जब यह सुप्रसिद्ध भजन “शिरडी वाले सांईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली…” सुनाया तो भक्त सुध-बुध भूल गए। उनके इस भजन ने भी सबका दिल जीत लिया-” दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरडी में…।”

आगरा के भजन गायक प्रमोद बंसल ने गुरु वंदना करके सबका मन मोह लिया। बोल थे- “सारे तीरथ धाम आपके चरणों में। हे गुरुदेव! प्रणाम आपके चरणों में…।”

इससे पूर्व, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति मदन चंद्र दुबे ने सांईं के दरबार में दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।

संस्थापक डॉ. आनंद टाइटलर, कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल, कुलसचिव डॉ. एके मिश्रा, डॉक्टर डीपी शर्मा, नितिन कोहली, अलका सिंह, आरके सिंह, विजय प्रताप सिंह, डॉ. बीडी शुक्ला, अनुज शिवहरे, सौरभ प्रताप सिंह, नीलेश बघेल, हरेंद्र सिंह और गौरव प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!