वैश्वीकरण और उदारीकरण के दौर में बढ़ा प्रतिस्पर्धा का खतरा, उद्योगों को खुद को ‘फिट’ रखना होगा – प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
एमएसएमई नवाचार, निवेश और संवाद का केंद्र बना आगरा, जेपी पैलेस में जुटे देशभर के उद्योग दिग्गज।
ब्रज पत्रिका, आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा है कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत-खलिहान के साथ-साथ एमएसएमई सेक्टर से होकर गुजरता है। वैश्वीकरण और उदारीकरण के इस दौर में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, ऐसे में उद्योगों को बाजार के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा। ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ की थ्योरी अब उद्योगों पर भी लागू होती है।
वे रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस होटल में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद द्वारा आयोजित “एमएसएमई कॉन्क्लेव” को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह उद्योगों का स्वर्णिम काल है। ‘मेक इन इंडिया’ जैसी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं।”
एमएसएमई को बताया अर्थव्यवस्था की रीढ़
कॉन्क्लेव के अध्यक्षीय भाषण में परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि,
“1947 की स्वतंत्रता केवल भौगोलिक थी, जबकि आर्थिक आजादी की लड़ाई अब भी जारी है। देश की अर्थव्यवस्था में 55% रोजगार एमएसएमई सेक्टर से आता है और सबसे अधिक संभावनाएं भी यहीं हैं। आगरा में नया औद्योगिक शहर विकसित हो रहा है, जो एमएसएमई के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।”
उन्होंने युवाओं से रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने की भूमिका निभाने का आह्वान किया।
सरकारी योजनाओं और सहयोग पर हुआ विमर्श
कार्यक्रम में एमएसएमई विकास संस्थान के संयुक्त आयुक्त आर.के. भारती ने उद्यमियों को छोटे उद्योगों का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया। संयुक्त आयुक्त उद्योग, अनुज कुमार ने सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने टीटीजेड में उद्योगों पर लगी बंदिशों को अनुचित बताते हुए जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम संजय कुमार सिंह ने एमएसएमई को बैंकिंग क्षेत्र से मिल रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला। उद्यमी राजेश गर्ग ने आगरा में उद्योगों के दीर्घकालिक स्थायित्व की वकालत की। धन्यवाद ज्ञापन आगरा हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने किया।
पैनल डिस्कशन में उठे उद्योगों के हितों के मुद्दे
कॉन्क्लेव के बाद आयोजित पैनल डिस्कशन में उद्योगों की चुनौतियों व समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। पूरन डावर ने फुटवियर उद्यमियों को नॉन-लेदर सेक्टर में संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीजेड में कुछ उद्योगों ने सस्ती गैस प्राप्त करने के लिए अन्य उद्योगों के विस्तार को बाधित किया। उन्होंने प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की आवश्यकता भी जताई। एमएसएमई के जॉइंट डायेक्टर आर.के. भारती ने अंतरराष्ट्रीय मांगों के अनुरूप उत्पाद विकसित करने की बात कही। पैनल में एसबीआई के डीजीएम संजय कुमार सिंह, सिफी के प्रदेशाध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, रजत अस्थाना, आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा और नकुल मनचंदा ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एफमेक के महासचिव राजीव वासन, नेशनल चेंबर के उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, एफएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली और विजय सामा ने भी मंच पर अपने विचार साझा किये।
MSME की योजनाओं पर इन्होने दिया प्रजेंटेशन
• पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी (शाखा प्रबंधक, एनएसआईसी)
• विशाल कुमार (वरिष्ठ निदेशक, एम1 एक्सचेंज)
• जितेन्द्र जैन (सहायक महाप्रबंधक, सिडबी)
• मंसूर कटियार (रीजनल मैनेजर, यूपीसीडा)
• पुनीत शर्मा (एजीएम, एसबीआई, एमएसएमई प्रभाग)
व्यापार संगठनों की रही सक्रिय भागीदारी
एमएसएमई कॉन्क्लेव में शहर के प्रमुख व्यापार और उद्योग संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष संजय गोयल, एफएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा और एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, सचिव ललित अरोरा, चंद्र मोहन सचदेवा आदि ने भी आपने विचार साझा किये । कार्यक्रम की व्यवस्थाएं कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक बृजेश शर्मा द्वारा संभाली गईं। मंच संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।
उल्लेखनीय कार्यों के लिए इनका हुआ सम्मान
रजत अस्थाना, एमडी, स्टोनमैन क्राफ्ट
सौरभ खन्ना, निदेशक, रोमसंस ग्रुप
राजेश गर्ग, एमडी, प्रकाश डीजल्स प्रा. लि.
राजीव अग्रवाल, एमडी, अनुराग एंटरप्राइजेज
सुशील गुप्ता, अध्यक्ष, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल
राखी जैन, प्रिंसिपल, डॉ. एमपीएस इंस्टीट्यूशन्स
सुरेश बरेजा, संस्थापक, कपड़ा मंदिर
अजय अग्रवाल, चेयरमैन, बीएन एग्रीटेक लि.
अनिल मगन, अध्यक्ष, श्रॉफ सेल्स कॉरपोरेशन
चेतन गुप्ता, अध्यक्ष, गुप्ता एचसी ओवरसीज
रिंकेश अग्रवाल, एमडी, बालाजी प्रॉपर्टीज एंड आर्केड
नितिन गोयल, एमडी, मुंशी पन्ना मसाला उद्योग
अरुण शर्मा, निदेशक, मोशन एकेडमी
सचिन शंकर, निदेशक, शंकर एडवरटाइजिंग