कैंसर के प्रति करेंगे सचेत, इलाज की अत्याधुनिक सुवधाएं भी होंगी उपलब्ध
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आगरा के डब्ल्यूआईएमएस (विम्स) हॉस्पिटल में जीआई और एचपीबी ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
आज उन्नत तकनीकों जैसे कि डा. विंची रोबोटिक सर्जरी की मदद से हम इन जटिल सर्जरी को अधिक सटीकता और कम रिकवरी टाइम के साथ कर सकते हैं – डॉ. विवेक मंगला
विकसित हो रहे देशों में कैंसर के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, लेकिन साथ ही कैंसर देखभाल में भी कई उन्नत प्रगति हुई है – डॉ. नेहा शर्मा
ब्रज पत्रिका, आगरा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आगरा स्थित डब्ल्यूआईएमएस हॉस्पिटल में समर्पित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) और हेपेटोपैंक्रियाटोबिलियरी (एचपीबी) ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस साझेदारी का उद्देश्य तृतीयक विशेषताओं से संबंधित रोगों, विशेषकर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और HPB सर्जरी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक सेवाएं और उपचार को सुलभ बनाना है।
ओपीडी सेवाओं का उद्घाटन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के जीआई और एचपीबी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. विवेक मंगला और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नेहा शर्मा की उपस्थिति में किया गया। अब मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली के विशेषज्ञ डॉक्टर हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक डब्ल्यूआईएमएस (विम्स) हॉस्पिटल (पुराना राम रघु हॉस्पिटल), आगरा में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे पैंक्रियास, पेट, बड़ी और छोटी आंत, बिलियरी सिस्टम आदि के कैंसर से जुड़ी सलाह और उपचार प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के जीआई और एचपीबी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. विवेक मंगला ने कहा,
“गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर पाचन तंत्र और जीआई ट्रैक्ट को प्रभावित करते हैं, जिनमें इसोफेगस, पेट, आंतें, लिवर, गॉलब्लैडर और पैंक्रियास शामिल हैं। ये कैंसर अक्सर अल्सर या गांठ के रूप में शुरू होते हैं और अगर समय पर पहचाने न जाएं, तो शरीर के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल सकते हैं। समय रहते निदान से इलाज की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।”
डॉ. मंगला आगे कहा,
“आज उन्नत तकनीकों जैसे कि डा. विंची रोबोटिक सर्जरी की मदद से हम इन जटिल सर्जरी को अधिक सटीकता और कम रिकवरी टाइम के साथ कर सकते हैं। कोविड महामारी के बाद रोबोटिक सर्जरी की मांग और विश्वसनीयता दोनों में वृद्धि हुई है, क्योंकि इससे अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि और जटिलताओं में कमी आती है।”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नेहा शर्मा ने कहा,
“विकसित हो रहे देशों में कैंसर के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, लेकिन साथ ही कैंसर देखभाल में भी कई उन्नत प्रगति हुई है। दुर्भाग्यवश, जानकारी की कमी और मिथकों के कारण अधिकांश लोग इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते। इस ओपीडी के माध्यम से न केवल आगरा और आस-पास के लोगों को अत्याधुनिक सेवाएं प्राप्त होंगी, बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी, जिससे लोग एक बेहतर और स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो सकेंगे।”
हालिया तकनीकी विकास और परिवहन कनेक्टिविटी में सुधार के चलते, इस क्षेत्र के मरीज आपातकालीन स्थिति में कम समय में मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली पहुंच सकते हैं। यह ओपीडी सेवा आगरा के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण जोड़ होगी, जो शहर के लोगों को उनके घर के पास ही विश्वस्तरीय उपचार की सुविधा प्रदान करेगी।