ताज़ा ख़बरधर्म

स्वाधीनता संग्राम की स्मृतियों को ताजा करेगा क्रान्तिकारी स्व. श्री रोशन लाल सूतैल जयंती समारोह

ब्रज पत्रिका , आगरा। स्वाधीनता संग्राम में अपने बलिदानों से इस देश में निर्णायकों वाले नायकों को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृतियों को ताज़ा करने का काम स्वतंत्रता संग्राम के नायक स्व. श्री रोशन लाल सुतैल जयंती महोत्सव समारोह समिति एवं डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, शिकागो रेडियो 90.4 ‘आगरा की आवाज’ का आयोजन क्रांनकारी स्व. श्रीलाल रोशन सुतैल की 108वीं जयंती महोत्सव के माध्यम से किया जाएगा।

इस बात की जानकारी है कि उद्घोषणा कार्यक्रम के मुद्दे पर एफमेक अध्यक्ष पूर्ण डावर ने दी, साथ ही उन्होंने कहा कि,

“यह समारोह गुरुवार 25 जुलाई को शाम 4 बजे से सांस्कृतिक भवन अकादमी में आयोजित किया जाएगा। आगरा विश्वविद्यालय के संरक्षक प्रो. आशु रानी ने प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस तरह का आयोजन हमारी युवा पीढ़ी देश भक्ति में करती है। की भावना का संचार करते हैं।”

सोसाइटी रेडियो 90.4 ‘आगरा की आवाज’ कार्यक्रम चित्रकला पूजा सक्सैना ने इस संगीत पर कहा कि,

“देश की क्रांति में क्रांतिकारी का योगदान अविस्मरणीय है। इस प्रकार के आयोजन में हमें हमारे इतिहास से विस्फोट होने का मौका मिलता है।”

प्रोग्राम से. नि. उद्योग अधिकारी ब्रजेश कुमार सुतैल ने कहा,

“इस दौरान पांच स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा, वहीं गोलोकवासी भजन गायक श्रद्धेय श्री अग्रवाल जी के शिष्य भैया रवीश मिश्रा का भजन संध्या भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।”

वहीं स्वतंत्रता संग्राम के नायक स्व. श्री रोशन लाल सुतैल की पुत्रवधू सुमन सुतैल ने कहा,

“देश की आजादी में महिला और पुरुष क्रांतिकारी ने तन-मन-धन से खुद को समर्पित किया था। शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद हुए जैसे क्रांतिकारी की वीरांगना क्रांति के बलिदान को नहीं छोड़ा जा सकता। अपने बेटों को देश की आजादी के लिए समर्पित किया।” न्यौछावर कर दिया।”

इस संगीतकार पर कवि पवन आगरी, सह-योजना संस्था इंक्रेडिबल राजेश इंडिया फाउंडेशन कल्चर के सदस्य अजय शर्मा, संगीतकार ब्रिजेश शर्मा, कुमारी, आयडियाड, दिनेश शर्मा, अविनाश वर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!