समाज

महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में सजा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन का अलौकिक दरबार

श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर जयपुर हाउस ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन पर किया पुरस्कार वितरण और सम्मान।

महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी और 18 राजकुमारों के स्वरूपों सँग छप्पन भोग की दिव्य झाँकी ने मन मोहा, वृंदावन के कलाकारों ने बिखेरी ब्रज संस्कृति के रस-रंग की इंद्रधनुषी छटा।

ब्रज पत्रिका, आगरा। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के 5145वें जयंती महोत्सव के समापन पर श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर जयपुर हाउस द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन का अलौकिक दरबार सजाया गया।


दरबार में एक ओर 18 राजकुमारों के मनमोहक स्वरूप, दूसरी ओर छप्पन भोग की दिव्य झाँकी और मध्य में महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी बने केशवकुंज निवासी मोहनलाल गर्ग और रमा गर्ग के स्वरूपों के समक्ष ब्रज संस्कृति के रस-रंग की इंद्रधनुषी छटा बिखेरते वृंदावन के कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। अलौकिक दरबार में इस अलौकिक दृश्यावली को निहार कर अग्रवंशी निहाल हो गए। सुमधुर गीत-संगीत ने उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के जयकारों से दरबार रह-रहकर गूँजता रहा।

इन्हें किया सम्मानित

समारोह के मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम लिमिटेड, उत्तर प्रदेश सरकार के राकेश गर्ग (प्रकाश जनरेटर) और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता सहित अति विशिष्ट सहयोगी दिनेश अग्रवाल (दिनेश स्टील), प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले और प्रवीन बंसल हुंडी वालों का मंच पर सम्मान किया गया। साथ ही, अग्रवंश ज्ञान प्रतियोगिता में देवांश गर्ग, वत्सल गोयल और सृजन अग्रवाल, रंग भरो में पाँखुरी गोयल, अनवी गर्ग और प्रियम गर्ग, चित्र बनाओ में सुहानी गर्ग, नायर गर्ग और दर्शित गोयल, पूजा की थाली में मोनिका अग्रवाल, राखी अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल, बन्दनवार सज्जा में काजल गर्ग, आंशिक गर्ग और श्रष्ठी गर्ग, मगल कलश में गुन्जन अग्रवाल, आंशिक गर्ग और हिना अग्रवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। समारोह का संचालन उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने किया।

ये रहे प्रमुख रूप से शामिल

समारोह में श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर जयपुर हाउस के अध्यक्ष अमित जैन एडवोकेट, महामंत्री नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल, व्यवस्था प्रमुख दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, आशीष अग्रवाल, एसके अग्रवाल, पार्षद मुकुल गर्ग, मीडिया प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, संयोजक राजीव अग्रवाल (पंखे वाले), विवेक गोयल, राजीव सिंघल, रविशंकर बंसल, नवीन अग्रवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल, सागर बंसल और सीए अंकुर अग्रवाल के अलावा संरक्षक ओम स्वरूप गर्ग, इंजीनियर बीएस गर्ग, वीडी अग्रवाल (पुष्पांजलि ग्रुप), बृजमोहन बंसल (धूम पायल), विजय बंसल कागज वाले और राजकुमार अग्रवाल (तुलसी बिल्डर) सहित अनेक सम्मानित पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!