व्यापार

डिश टीवी इंडिया ने माइ डिश टीवी एप पर ‘स्कैन टू हेल्प’ फीचर प्रस्तुत किया

‘डिश-अ-थॉन 2020’ की रनर-अप टीम के दिमाग की उपज है यह सब!

ब्रज पत्रिका। टेलीविजन देखने का बाधारहित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के अपने उद्देश्य पर खरा उतरते हुए भारत की अग्रणी डीटीएच कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने अपने डिश टीवी सब्सक्राइबर्स के लिये एक नया ‘स्कैन टू हेल्प’ फीचर लॉन्च किया है।

‘डिश-अ-थान 2020’ की फर्स्ट रनर-अप टीम (जो आतंरिक टीम, यानी टीम डिश टीवी है) द्वारा निष्पादित और परिकल्पित ‘स्कैन टू हेल्प’ फीचर माइ डिश टीवी ऐप पर उपलब्ध है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से चलती है और आसान समझ के लिये हिन्दी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करती है।

इस फीचर के साथ, कंपनी का लक्ष्य सेट-टॉप बॉक्स पर किसी तकनीकी त्रुटि के मामले में सभी मौजूदा और नये सब्सक्राइबर्स को स्वयं-सहायता के लिये समर्थ बनाना है। इसके अलावा, यह नया फीचर उच्च सी-सैट पाने, डिश टीवी के कॉल सेंटर में कॉल्स की संख्या कम करने और क्रॉस-सेल के अवसर में भी मदद करता है।

सब्सक्राइबर्स एरर प्लेट को स्कैन करके स्वयं-सहायता की यात्रा बाधारहित तरीके से शुरू कर सकते हैं और वह आटोमेटिक तरीके से अकाउंट स्टेटस और करंट सब्सक्रिप्शन पर अपडेट साझा करेगा। ब्राडकास्टिंग सेंटर पर मौसम की खराब स्थिति के मामले में, वह सब्सक्राइबर की लोकेलिटी में मौसम की स्थिति का अपडेट लेगा और तकनीकी समस्या दूर करेगा। यह ऐप इस यात्रा में ‘सर्विस टिकट’ प्राप्त करने का विकल्प भी प्रदान करेगा।

नये फीचर के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और ग्रुप सीईओ, अनिल दुआ ने कहा कि,

‘‘डिश टीवी इंडिया अपने ग्राहकों को बेजोड़ सेवा और टीवी देखने का अनुभव प्रदान करने के लिये अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश कर रहा है। इस डिजिटल युग में, ग्राहक-संतुष्टि अर्जित करने के लिये टेक्नोलॉजी-संचालित समाधान और पेशकशें सबसे महत्वपूर्ण हैं और यह नया एआई-इनैबल्ड टेक फीचर उसी दिशा में एक कदम है। यह तथ्य इस फीचर को बहुत खास बनाता है कि इसका आइडिया ‘डिश-अ-थान 2020’ की शीर्ष तीन विजेता टीमों में से एक ने दिया था। यह एक इन-हाउस टीम, टीम डिश टीवी थी और उन्होंने इस आइडिया से समाधान बनाने और निष्पादन पूर्ण करने के लिये इसे आगे बढ़ाया। ‘स्कैन टू हेल्प’ जैसे नये फीचर्स एम एंड ई/ब्राडकास्टिंग उद्योग के भविष्य को पुनः परिभाषित करने और आकार देने के लिये तैयार हैं।’’

‘डिश-अ-थान 2020’ में देशभर के लोगों ने भाग लिया था, और 1500 से ज्यादा युवा और होनहार टेक्नोलॉजी-प्रेमी लोगों और 949 टीमों ने एंट्री लेकर अपनी सर्वश्रेष्ठ तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *