UA-204538979-1

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात के खिरसरा में 100 मेगावाट के सौर ऊर्जा इकाई को निर्धारित समय से पहले शुरू किया!

अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल क्षमता 2,950 मेगावाट तक पहुंची।

एजीईएल 2025 तक 25 गीगावाट क्षमता प्राप्ति के अपने दृष्टिकोण के और करीब हुआ।

ब्रज पत्रिका, अहमदाबाद। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदाणी सोलर एनर्जी कच्छ टू प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम इंडिया (जीयूवीएनएल) के साथ अपने 25 वर्ष के पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) की निर्धारित कमर्शियल ऑपरेशन तिथि (सीओडी) से पहले गुजरात के खिरसरा में 100 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया।

इस शुरुआत के साथ, एजीईएल की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल क्षमता मार्च 2016 से 55% सीएजीआर प्रदर्शित करते हुए 2,950 मेगावाट हो गई है। यह प्लांट हमारे स्टेट-ऑफ-द आर्ट एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (ईएनओसी) से जुड़ा होगा, जो भारत में विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक सोलर और विंड प्लांट के प्रदर्शन की निरंतर निगरानी और विश्लेषण करता है।

एजीईएल की कुल रिन्यूएबल क्षमता 14,195 मेगावाटएसी है, जिसमें 11,245 मेगावाट अवार्डेड है और कार्यान्वयन परियोजनाओं के अंतर्गत है; और एजीईएल ने 2025 तक 25 गीगावाट की रिन्यूएबल क्षमता के क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा है।

इस प्रगति के बारे में बताते हुए, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एमडी और सीईओ, विनीत एस. जैन ने कहा कि,

“अदाणी ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में विश्व की सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप तेजी से परियोजना क्रियान्वयन क्षमता के जरिये एक सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापक पैमाने और तेज गति की अदाणी समूह की विरासत के अनुरूप, गुजरात के खिरसरा, कच्छ में 100 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की शुरुआत, 2025 तक 25 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी के हमारे दृष्टिकोण को हासिल करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!