UA-204538979-1

‘विजय दिवस’ पर शहीदों की बहादुरी को याद कर झिलमिला उठा श्री कुलश्रेष्ठ सभा भवन!

भारत की इस महाविजय की वर्षगांठ पर देवा इवेंट्स एवं ‘हम’ संस्था की ओर से श्री कुलश्रेष्ठ सभा भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन 16 दिसंबर की शाम किया गया।

बतौर अति विशिष्ट अतिथि सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में प्रतिभागी रहे मेजर जनरल प्रताप दयाल व कर्नल राजेंद्र सिंह भी शामिल हुए।

श्री कुलश्रेष्ठ सभा युवा शाखा की ओर से 251 दीपों से वंदे मातरम और जय हिंद लिखा गया। शहीदों को समर्पित इस दीप मलिका के प्रज्ज्वलन से आयोजन स्थली भी देशभक्ति भाव संग झिलमिला उठी।

ब्रज पत्रिका, आगरा। भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना का आत्मसमर्पण एक ऐतिहासिक घटना है। इस आत्मसमर्पण में पाकिस्तान के लगभग 93000 सैनिकों ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में मौजूद मात्र लगभग 3500 भारतीय सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण किया था। 1947 में हिन्दुस्तान व पाकिस्तान की आज़ादी के समय पाकिस्तान को दो भू-भाग मिले थे, जिन्हें पश्चिमी पाकिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। इसमें पश्चिमी पाकिस्तान मुख्य था, पूर्वी पाकिस्तान जो कि बाद में बांग्लादेश के नाम से एक नया राष्ट्र बना।

पूर्वी पाकिस्तान में बंगालियों की संख्या अधिक होने के कारण वहां की जनता पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से काफी अत्याचार होते रहे, अंततः सन 1971 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व भारतीय फौज की मध्यस्थता के बाद पूर्वी पाकिस्तान की आजादी के साथ एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ।

भारत की इस महाविजय की वर्षगांठ पर देवा इवेंट्स एवं ‘हम’ संस्था की ओर से श्री कुलश्रेष्ठ सभा भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन 16 दिसंबर की शाम किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि एसपी विजिलेंस बबीता साहू थीं।

अति विशिष्ट अतिथि सन 1971 के युद्ध में प्रतिभागी रहे मेजर जनरल प्रताप दयाल व कर्नल राजेंद्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में कर्नल जीएम खान और संस्कृति प्रेमी अरुण डंग और श्रीराम कपूर शामिल थे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान देवयानी श्रीवास्तव ने भी दोनों वीर सैन्य अफसरों को अपनी तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सन् 1971 के युद्ध की कहानी पर एक वृत्तचित्र दिखाया गया, जिसमें पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की पूरी गाथा को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा देशप्रेम से परिपूर्ण नग़मों को भी गायकों ने अपनी-अपनी आवाज़ में पेश करके इस कार्यक्रम को कर्णप्रिय संगीत में सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान श्री कुलश्रेष्ठ सभा युवा शाखा की ओर से 251 दीपों से वंदे मातरम और जय हिंद लिखा गया। शहीदों को समर्पित इस दीप मलिका के प्रज्ज्वलन से आयोजन स्थली भी देशभक्ति भाव संग झिलमिला उठी। संगीतमयी इस कार्यक्रम का आगाज़ विक्रम शुक्ला और अनिंदम भट्टाचार्य द्वारा भारतरत्न स्व.भूपेन हज़ारिका के बेहद लोकप्रिय गीत ओ गंगा बहती हो क्यों…की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद ‘हम’ संस्था के प्लेटफार्म ‘द सिंगर्स क्लब’ के संजय विश्वकर्मा, अजय जैन, मधुकर चतुर्वेदी, मनोज, जसपाल सिंह द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण नगमे सुनाये गए।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा ‘हम’ संस्था के अध्यक्ष विक्रम शुक्ला व देवा इवेंट्स के विशाल कुलश्रेष्ठ द्वारा तैयार की गई थी।

एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया जिसका निर्माण ‘हम’ संस्था के ईशु व फ़ोटो संकलन मंत्र कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया था। अतिथियों ने लैपटॉप पर क्लिक करके इसकी शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन सुशील सरित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री कुलश्रेष्ठ सभा आगरा के अध्यक्ष अशोक प्रकाश कुलश्रेष्ठ, महासचिव कुलदीप कुलश्रेष्ठ इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष आर. पी. सक्सैना, नितिन जौहरी, डॉ. माधवी कुलश्रेष्ठ, पायल कुलश्रेष्ठ और युवा शाखा की पूरी कार्यकारिणी भी शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!