UA-204538979-1

वॉचो ने सस्पेंस से भरपूर नई और अनोखी वेब सीरीज ‘जालसाज़ी – द सिंगल हॉर्न मिस्ट्री’ की स्ट्रीमिंग शुरू की!

राइनो (गैंडे) के तस्करी माफिया पर आधारित अपनी तरह की पहली सीरीज़!

ब्रज पत्रिका, नई दिल्ली, दिसंबर, 2020: डिश टीवी इंडिया के ओटीटी प्लेपटफॉर्म वॉचो ने नई वेब सीरीज ‘जालसाज़ी-द सिंगल हॉर्न मिस्ट्री’ को लॉन्च किया है। कुमार लोढ़ी द्वारा लिखित एवं मणि सिन्हा द्वारा निर्देशित, आठ एपिसोड वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में फिक्शन और नॉन-फिक्शन पृष्ठभूमि का उचित संयोजन दिखाया गया है। वाचो का इरादा गुणवत्ता से युक्त कार्यक्रमों को स्ट्रीम करना और दर्शकों का जुड़ाव बनाए रखते हुए उन्हें रोमांचित करना है।

‘जालसाज़ी-द सिंगल हॉर्न मिस्ट्रीज’ सीरीज़ में बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता जैसे कुला कुलदीप, किंगिनी भट्टाचार्य, जीत बरुआ, और सुरभि दास प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह सीरीज पूर्वी क्षेत्र में गैंडे (राइनो) के सींग की तस्करी करने वाले माफिया के इर्द-गिर्द तैयार की गई है। असम के जंगलों में शूट की गई इस सीरीज़ की कहानी को पेश करने का नया और अनोखा अंदाज़ प्रत्येक एपिसोड को रोचक और देखने लायक बनाता है। इसमें ऐसे दृश्य फिल्माए गए हैं जिसे देखकर दर्शकों की आँखें फटी की फटी रह जाएंगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इतना ही नहीं, यह सीरीज़ हमें मानवता के घिनौने पहलू के करीब ले जाएगी और बताएगी किस तरह भारतीय एजेंसियां वन्य जीव गैंडे के सींगों के तस्करों को पकड़ने की योजना बनाती है।

नए सीरीज़ के लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए सुखप्रीत सिंह, कॉर्पोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा,

“वॉचो में हम हमारे दर्शकों द्वारा दिखाए गए विश्वांस को लेकर हमेशा उत्सानहित रहते हैं। वे हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो की प्रशंसा करते हैं। हमारा उद्देश्य हमेशा ही बाधा रहित तरीके से बेहतरीन कंटेंट प्रदान करना और अपने प्लेटफॉर्म पर नए शो की स्ट्रीमिंग कर दर्शकों को आकर्षित करना रहा है। रोमांच और रहस्य से भरे हमारे नए शो ‘जालसाज़ी – द सिंगल हॉर्न मिस्ट्री’ के लॉन्च के साथ हम अपने प्लेाटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह केंद्रित एवं दृढ़ सकंल्पित हैं। इसके लिए हम ड्रामा एवं फिक्शरन के अलावा अलग-अलग जोनर्स को एक्लोप र कर रहे हैं ताकि अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव को बढ़ा सकें।”

ग्राहकों को असाधारण और जोड़े रखने वाले कंटेंट का अनुभव देने के विज़न को आगे बढ़ाते हुए, इस प्लेटफॉर्म द्वारा हाल ही में एक क्विज़ प्रतियोगिता ‘वॉचो और जीतो’ लॉन्च की गई थी। साथ ही इसकी यूजर-जनरेटेड कंटेंट पेशकश ‘वॉचो स्वैग’ को भी नया रूप दिया गया। सभी जोनर्स में आकर्षक कंटेंट के अनोखे संग्रह को पेश करते हुए वॉचो अनेक ओरिजिनल शो भी पेश करता है जिनमें शामिल हैं तितली- करंट मारती है, इट्स माय प्लेज़र, 4 थीव्ज़, लव क्राइसिस, अर्धसत्य, मॉर्चुअरी, चोरियाँ, रक्तचंदन जैसी वेब सीरीज़ और प्रभावित करने वाले ओरिजिनल शोज जैसे लुक आई कैन कुक, बिख़रे हैं अल्फाज़ इत्यादि।

वॉचो सभी स्क्रीन (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस, डिश एसएमआरटी डिवाइस, डी2एच मैजिक डिवाइस और फायर टीवी स्टिक) और www.watcho.com पर उपलब्ध है। वर्तमान में वाचो हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु प्रादेशिक भाषाओं में 35 से ज़्यादा ओरिजिनल शो उपलब्ध कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!