UA-204538979-1

सर्वे संतु निरामयाः के संदेश संग सयुंक्त राष्ट्र दिवस पर सजाई एक शानदार सुरमयी शाम

-मित्र सोसायटी द्वारा लगातार 22वें वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

-‘कोविड-19’ के कहर के बीच इस कार्यक्रम से ‘सर्वे संतु निरामयाः’ का संदेश जन-जन में प्रसारित।

ब्रज पत्रिका, आगरा। संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के अवसर पर ‘मित्र सोसाइटी’ द्वारा ‘हम’ संस्था के सहयोग से सदर (कैंट) स्थित एसएसएस अकादमी पर 24 अक्टूबर को मित्र महोत्सव-2020 नामक एक शानदार संगीत संध्या का आयोजन किया गया था। मित्र सोसायटी द्वारा लगातार 22वें वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

‘कोविड-19’ के कहर के बीच में इस कार्यक्रम को लघु रूप में ‘सर्वे संतु निरामयाः’ का संदेश जन-जन में प्रसारित करने के उद्देश्यों के साथ आयोजित किया गया था।

इस संध्या में युवा गायक डॉ. खेमचंद्र धाकड़ व सुनीता धाकड़ ने प्रमुख रूप से अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियां दीं। इनके साथ तबले पर शैलेश सक्सेना ‘सप्पू’ भाई व गिटार पर विक्रम शुक्ल ने संगत की। खेमचंद्र ने अपनी झकाझक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

उन्होंने भक्ति संगीत की रचना से शुरू करते हुए ग़ज़ल और फ़िल्मी नग़मे तक हर रंग संगीत का खुद की आवाज़ में प्रस्तुत किया। अंतिम चरण में मशहूर ग़ज़ल गायक उस्ताद ग़ुलाम अली साहब द्वारा गायी ग़ज़ल पेश कर सबका दिल जीत लिया था। जिसके बोल थे-हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफ़िर की तरह सिर्फ एक बार मुलाक़ात का मौका दे-दे…।

उन्होंने बाबा बुल्लेशाह के एक कलाम को भी पेश करके इस कार्यक्रम में अपनी सूफ़ियाना संगीत की प्रस्तुति से अंतरात्मा को झंकृत कर दिया।

इस कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ गायक किशन गोपाल ने अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन करते हुए क्या खूब सुनाया-ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियां…। इससे पूर्व बाल कलाकार ध्रुव ने भी अपने गायन की शानदार झलक पेश की।

कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक रहे डॉ. भरत सिंह पमार, साहित्यकार व अवकाश प्राप्त बैंकर सर्वज्ञ शेखर गुप्त, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बाइकर एसपी सिंह, संगीत प्रेमी विनोद कुमार, आकाशवाणी की लोक गायिका सुनीता धाकड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

इससे पूर्व एसएसएस अकादमी के प्रांगण में स्थापित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भी अकादमी के डायरेक्टर द्वारा पूजन किया गया। स्वागत भाषण हम के अध्यक्ष और एसएसएस अकादमी के डायरेक्टर विक्रम शुक्ल ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन मित्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र धाकड़ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने ही मित्र सोसायटी व संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 22 वर्ष से आयोजित होते आ रहे इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित किया। अतिथियों का स्वागत सत्य प्रकाश शुक्ला, उमा शंकर मिश्रा, मधुकर चतुर्वेदी और विक्रम शुक्ला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में टेलीविजन और फ़िल्म अभिनेता सत्यव्रत मुदगल ‘सत्या’ का भी माला पहनाकर विक्रम शुक्ल ने स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में सिंगर्स क्लब के संगीत प्रेमियों ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम में समाजसेवी वाई. एन. शर्मा, फ़िल्म निर्देशक सूरज तिवारी, ढोलक वादक कलाकार पप्पू धाकड़, इवेंट मैनेजर पिंकी बांदिल, फैशन डिज़ाइनर राहुल गोला, अंशु धाकड़, जसपाल खुराना, रवि पिप्पल, मनोज वर्मा, संतोष, ईशू कुशवाह आदि संगीतप्रेमी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!