गरिमा परिहार ने देवी पार्वती की भूमिका के साथ पहली बार पौराणिक शैली में किया काम
ब्रज पत्रिका। टेलीविजन की नामचीन अभिनेत्री गरिमा परिहार एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में पार्वती की भूमिका के साथ अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए बिलकुल तैयार हैं। इस शो के माध्यम से गरिमा पौराणिक शैली में अपना पदार्पण कर रही हैं।
देवी पार्वती का किरदार निभाने को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये गरिमा परिहार ने कहा,
“मैं इस तरह के एक गंभीर रोल के साथ इस नई शैली के विषय में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हूं। मैंने हमेशा से माता पार्वती पर विश्वास किया है और ऑन स्क्रीन देवी पार्वती की भूमिका निभाने का अवसर मिलना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए मैं हमेशा भक्ति कथाओं और उनके अध्याय को पढ़ती और सुनती रहती हूं। इससे मेरे अंदर शांति का भाव भी बना रहता है। एक मजबूत पौराणिक किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन इसी के साथ संतोषजनक भी है। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ भक्त और भगवान के बीच के विशुद्ध संबंध की कहानी को दर्शाता है।”