जनता व राजनेताओं के बीच की कड़ी को मजबूत क़रेगा ‘ट्रूपल बुंदेलखंड’
ब्रज पत्रिका। देश का अग्रणी ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफार्म ट्रूपल डॉट कॉम अब बुंदेलखंड क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। बुंदेलखंड के सभी 13 जिलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए, चैनल ने बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े ऑनलाइन न्यूज़ नेटवर्क का दर्जा भी प्राप्त कर लिया है।
एक सितम्बर से शुरू हुए सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले ‘ट्रूपल बुंदेलखंड’ की ख़ास बात यह है कि चैनल क्षेत्रीय भाषाओं में लोगों से जुड़ने का प्रयत्न कर रहा है। जिससे ग्राउंड लेवल की समस्याओं को अधिक स्पष्टता से समझा व समझाया जा सकता है।
झाँसी, सागर, कालपी, चिरगांव, दतिया, डबरा, पन्ना, बाँदा, चित्रकूट, टीकमगढ़, ललितपुर, दमोह, जालौन, ओरई, हमीरपुर, महोबा, बाँदा, अशोक नगर और छतरपुर जैसे शहरों में अपने प्रतिनिधियों के जरिये चैनल बारीक जानकारियों को सटीकता से दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए चैनल के को-फाउंडर अतुल मलिकराम ने बताया कि,
“ट्रूपल बुंदेलखंड के माध्यम से स्थानीय निवासियों की जमीनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों व सम्बंधित प्रतिनिधियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ ही समस्या से जुड़े विभागों को उसके निवारण के प्रति कार्य करने में सहूलियत होगी। यह सिर्फ एक चैनल के तौर पर नहीं बल्कि जनता और राजनेताओं के बीच में पुल के रूप में भी कार्य करेगा।”
ट्रूपल डॉट कॉम पिछले लम्बे समय से एक ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म के रूप में कार्य कर रहा है जिसने कृषि, शिक्षा व सामाजिक विषयों के क्षेत्र में अपने विचार खुलकर पेश किये हैं। राजनीतिक विश्लेषण हो या जनप्रतिनिधियों के काम का डिजिटल आकलन, चैनल ने अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। पिछले दिनों 15 अगस्त के अवसर पर संस्था ने उज्जैन को प्रसाशन द्वारा पवित्र नगरी घोषित किये जाने को लेकर देश का सबसे बड़ा डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
इस अभियान से अब तक 50 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। वहीं चैनल ने कोविड काल को ध्यान में रखते हुए, पहली बार घुमंतू समाज, श्मशान तथा कब्रिस्तानों की बदतर स्थिति पर भी प्रसाशनिक महकमे को जगाने की कोशिश की है। जिससे ऐसे स्थलों का ख़ास ख्याल रखकर, संक्रमण के प्रभाव को कम करने के प्रयास किये जा सके।