UA-204538979-1

प्रथम निमंत्रण आपको पूरण करियो काज…

ब्रज पत्रिका, आगरा। श्री रामलीला महोत्सव का श्रीगणेश परंपरानुसार अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शुभ के प्रतीक श्री गणेश महाराज जी के पूजन और मुकुट पूजन के साथ हो जाया करता था, मगर इस वर्ष जबकि कोविड-19 के खतरे के मद्देनज़र रामलीला का मंचन तो रद्द करना पड़ा है, मगर कुछ परंपराओं का निर्वाह जरूर किया जा रहा है। इन्हीं में शामिल हैं श्री गणेश पूजन।

इसीलिए श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत आगरा में 135 वर्षों से होता आ रहा श्री गणेश पूजन और मुकुट पूजन का कार्यक्रम भी उस धूमधाम से नहीं किया जा सका है, जिस तरह से ये विगत वर्षों में होता आया है, महज़ रस्म अदायगी की तरह इसको सीमित लोगों की मौजूदगी में ही इस वर्ष किया जा सका है।

श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस रामलीला के तहत श्री गणेश पूजन लाला छन्नोमल की बारहदरी में सम्पन्न हुआ। पंडित वेद प्रकाश प्रचेता ने शास्त्र सम्मत परंपराओं का निर्वाह करते हुए श्री गणेश पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। यह जानकारी रामलीला कमेटी के कार्यालय प्रभारी योगेश कुमार ने देते हुए बताया कि इसी क्रम में कमेटी ने फैसला लिया है कि अधिक मास होने के कारण अगले माह कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए श्री रामचरित मानस का पाठ कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!