टेलीविजन

बिल्कुल नए सीजन के साथ ‘बालवीर रिटर्न्स’ दिखाने जा रहा है पानी के नीचे का अद्‌भुत भव्य संसार!

ब्रज पत्रिका। लाखों लोगों के दिलो-दिमाग पर कब्जे के लिए तैयार है ‘बालवीर रिटर्न्स’। यह खोलने जा रहा है अब तक अनदेखी रही दुनिया के द्वार, जिसके साथ होगी बालवीर की साहसिक जिंदगी के अगले अध्याय की शुरुआत। सोनी सब 26 अगस्त से रात आठ बजे अपने असाधारण फैंटेसी ड्रामा ‘बालवीर रिटर्न्स’ के सीजन-2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस तरह बालवीर का रहस्यमय सफर एक बार फिर प्रशंसकों को रोमांचित करने वाला है।

यह बिल्कुल नया सीजन भारतीय टेलीविजन पर पहली बार पानी के नीचे के संसार की भव्यता पेश करने जा रहा है। फैंस देव जोशी और अनाहिता भूषण को पूरी तरह से नए रंग-रूप और परिस्थितियों में देखेंगे, क्योंकि उनके किरदार देबू और अनन्या इस सीजन में अपनी कॉलेज लाइफ में कदम रखने जा रहे हैं।

दूसरी ओर बालवीर पानी के नीचे की दुनिया की बुरी ताकतों से जूझता नजर आएगा, जिनके पास अद्‌भुत शक्तियां हैं। इस दौरान उसका सामना अपने लंबे समय से खोए हुए भाई रे के साथ होगा। इस किरदार को बेहद प्रतिभाशाली शोएब अली ने निभाया है। अच्छे और बुरे की बारीक रेखा के बीच फंसा रे अपने परिवार के पतन के लिए बालवीर को दोषी ठहराता है और अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है।

ऑप्टीमिस्टिक्स प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित यह शो एक्शन से भरपूर सीक्वेंस का वादा करता है। इसके साथ हैं जादू- टोना और अनूठी सुपरपावर्स। इन सबके चलते दर्शकों की उत्सुकता लगातार बनी रहेगी। बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स और अत्याधुनिक स्टंट वर्क के साथ, सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स ने अपने दिलचस्प कथानक, चकाचौंध भरे सेट और शानदार परफॉर्मेंसेज के जरिए दर्शकों को लुभाने के लिए एक अगला कदम बढ़ाया है।

पानी के नीचे की दुनिया में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई नए किरदार नजर आएंगे, जिनमें से हर एक के पास असाधारण शक्तियां हैं। किरदारों के बीच जवां और तीखे ताने-बाने के साथ, बालवीर रिटर्न्स सीजन 2 में किंग वरुण के रूप में दिग्विजय पुरोहित, बाम्बाल की बेटी रित्विका के रूप में सारिका राघव और बाम्बाल की वफादार मिल्सा के रूप में श्वेता खंडूरी सहित कई सितारे हैं। प्रतिभाशाली विमर्श रोशन बाम्बाल नाम का एक अनूठा किरदार निभाते दिखेंगे।

बुरी इच्छाओं का साकार रूप बाम्बाल ताकत का भूखा धूर्त खलनायक है। घड़ियाल एक निर्दयी तानाशाह है, जिसकी नजर राजा वरुण के सिंहासन पर है। वह तख्तापलट करने के लिए भारी-भरकम फंगी-ट्रैप्ड सेना को आजाद करने का इरादा रखता है। अपने बुरे इरादों के साथ वह बालवीर को खत्म करने और पानी के नीचे के असीम संसार पर राज करने के लिए अपने दांव के तहत कुछ भी करने को तैयार है।

बालवीर उर्फ देबू की भूमिका निभा रहे देव जोशी कहते हैं,

“मैं बालवीर रिटर्न्स के इस नए सीजन को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। शुरुआत से साथ देने वाले अपने वफादार दर्शकों और प्रशंसकों के लिए बालवीर का रोमांचकारी साहसिक सफर जारी है। पिछले साल हम अत्याधुनिक दृश्यों और भव्य अलौकिक दुनिया वाला अपनी तरह का अनूठा शो लेकर आने के वादे के साथ लौटे थे। सीजन टू उससे कई कदम आगे है, क्योंकि इस बार पानी के नीचे की बहुत भव्य और सम्मोहक दुनिया हमारे प्रशंसकों और दर्शकों के दिल जीतने वाली है। आगे आने वाले बड़े खतरे से पूरी तरह अनजान बालवीर अपने दोस्तों के साथ कॉलेज लाइफ के अगले अध्याय में प्रवेश करने जा रहा है। इसलिए लगातार जुड़े रहें। हमारे प्यारे दर्शकों के लिए एक नई दुनिया इंतजार कर रही है।”

अनन्या की भूमिका निभाने वाली अनाहिता भूषण कहती हैं,

“बालवीर रिटर्न्स के इस नए सीजन को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं। शो में आने के बाद से अनन्या के किरदार में बहुत से बदलाव हो चुके है और वह बालवीर रिटर्न्स के अगले चरण में कदम रखने के लिए तैयार है। जब मैंने नई कहानी के बारे में जाना तो मैं खुशी से भर उठी और मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं रह गई थी। नए सीजन के बारे में यही कहा जा सकता है- बेहद शानदार और एक्शन से भरपूर। यह दर्शकों को बालवीर और अनन्या के साथ कॉलेज में ले जाएगा। बालवीर और उसकी टीम अब एक और खतरे का सामना करने वाली है और दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या-क्या होने वाला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *