UA-204538979-1

दोस्त बनकर रहें तो काटेंगे नहीं, आपकी सुरक्षा करेंगे स्ट्रीट डॉग!

ब्रज पत्रिका, आगरा। अपने क्षेत्र के देसी डॉग के साथ आप दोस्ताना व्यवहार करेंगे, उन्हें खाना देंगे तो वह आपकी सुरक्षा और घरों की देखभाल करेंगे। उन्हें अपने क्षेत्र से भगाने व अत्याचार करने के बजाय अच्छा व्यवहार करें। कैस्पर्स होम द्वारा सिकन्दरा, बाईंपुर स्थित गणपति स्मार्ट सिटि में स्ट्रीट एनीमल के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कैस्पर्स होम की चेयरपर्सन विनीता अरोरा ने जानवरों के प्रति अच्छे व्यवहार के लिए जागरूक करने के साथ कानूनी जानकारी भी दीं।

कैस्पर्स होम की चेयरपर्सन विनीता अरोरा ने बताया कि,

“शहर के किसी भी एपार्टमेंट या कॉलोनी के लेगों को स्ट्रीट एनीमल से शिकायत या परेशानी है तो एनजीओ से सम्पर्क करें। एनीमल बर्थ कंट्रोल की गाइड लाइन के तहत नगर निगम या एनजीओ से सम्पर्क कर जानवरों की नसबंदी कराई जा सकती है। स्थानीय जानवरों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें तो वह आपके मददगार ही बनेंगे। लॉक डाउन के दौरान लगभग 12-15 कॉलोनियों से स्ट्रीट एनीमल के प्रति क्रूरता व अत्याचार होने की शिकायतें पहुंची। गणपति स्मार्ट सिटी के लोगों ने भी यहां बिल्डरों द्वारा स्ट्रीट डॉग से मारपीट व बोरों में बंद करके उनको जंगलों में फेकने की शिकायत की थी।”

कैस्पर्स होम की ओर से मंगलवार को लगभग 15 डॉग का निशुल्क वैक्सीनेशन व एक कर्तव्य की टीम के ट्रेनर प्रदीप द्वारा स्ट्रीट एनीमल के साथ कैसे व्यवहार करें विषय पर ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विवेक रायजादा, गुलजार, साहिल अजीज, अपूर्व शर्मा, प्रज्ज्वल सिंघल, आर्यन गोस्वामी, काव्य दीक्षित, ध्रुव ठाकुर, तान्या, विजय शर्मा, सपना आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!