UA-204538979-1

दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोग अधिक, मृत्यु दर भी है कम-नरेंद्र मोदी

ब्रज पत्रिका। “सकारात्मक सोच बनाये रखें तभी आपदा को अवसर में और विपत्ति को विकास में बदल सकेंगे।” यह आह्वान किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। वह ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 67वीं बार देशवासियों से सीधा संवाद कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुआत उन्होंने कारगिल विजय दिवस की बधाईयाँ देते हुए की। उन्होंने कहा,

“युद्ध की स्थिति में हम जो भी बात कहते हैं नो भी करते हैं, उसका असर सीमा पर सैनिकों के मनोबल पर पड़ता है। इसलिए हमें कहने और करने से पहले सोचना चाहिए।कारगिल युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ उसे देश कभी भी भुला नहीं सकता है। दोस्ती की बात करते पाकिस्तान ने हिंदुस्तान की पींठ में छुरा घोंपा था, जिसका सैनिकों ने अपनी भाषा में जवाब दिया। मुझे भी उस वक़्त कारगिल जाने और जवानों की वीरता के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। वो दिन मेरे जीवन के अनमोल क्षण हैं। आज सभी देशवासी कारगिल विजय को याद कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक हैशटैग #courageinkargil के साथ लोग अपने वीरों को नमन कर रहे हैं जो शहीद हुए थे उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कारगिल के जाबांजों की कहानियों और वीर माताओं के त्याग के विषय में परस्पर बताएं। मैं उन वीर जवानों व वीर माताओं को नमन करता हूँ, जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया।”

कोरोना महामारी से जंग का जिक्र कर उन्होंने कहा,

“इस वक़्त देश में रिकवरी रेट अन्य देशों के मुकाबले में बहुत कम है। मृत्यु दर भी काफी कम है। उन्होंने मास्क के अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की नसीहत देते हुए कहा जब मास्क से परेशानी महसूस हो तो उन डॉक्टर्स और नर्सों सहित कोरोना वॉरियर्स का स्मरण कर लें जो कितनी कठिन परिस्थितियों में भी कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”

उन्होंने कहा सात अगस्त को नेशनल हैंडीक्राफ्ट्स डे है। ये उद्योग हमें आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। इसको प्रोत्साहन दें इसके उत्पादों को अपनाकर। ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे देश को दिशा दिखाई है। उन्होंने जम्मू की एक पंचायत की सरपंच बलवीर कौर और एक अन्य महिला सरपंच बेगम की कहानी भी सुनाई। इसके साथ ही लोगों द्वारा मास्क को नए नए स्वरूप देकर लोकप्रिय बनाने का एक उदाहरण देते हुए बताया, बिहार में कई वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स ने मधुबनी पेंटिंग्स वाले मास्क बनाना शुरू किए, जो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आप भी प्रेरणा लें।

उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत में एक देश सूरीनाम का जिक्र करते कहा,

“वह देश बहुत छोटा सा है। करीब 100 साल पहले भारत से लोग वहाँ गए थे और वहीं अपना घर बना लिया। वहाँ इन भारतीय लोगों की आबादी एक चौथाई से भी ज्यादा है। हाल ही में वहाँ भारतीय मूल के ही राष्ट्रपति भी बने हैं। राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने जब शपथ ली। तो उसकी शुरुआत वेदमंत्रों के साथ की। उन्होंने अपने हाथ में वेद लेकर एक मंत्र का उच्चारण भी किया। जिसमें उन्होंने सत्य के प्रति निष्ठावान बने रहने की प्रार्थना और कामना की है। मेरी उनके लिए शुभकामनाएं।”

बारिश के मौसम में सफाई व स्वास्थ्य का रखें ध्यान

उन्होंने कहा, इस वक़्त बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इस मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें मसलन काढ़ा आदि लेते रहें। साफ सफाई का खास ध्यान रखें। एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है दूसरी तरफ बिहार असम सहित कई प्रदेशों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के लोग मदद में जुटे हुए हैं। देश के 130 करोड़ लोग इस आपदा से पीड़ितों के साथ खड़ा हुआ है।

स्वतंत्रता दिवस पर इस वर्ष कोरोना से मुक्ति सहित आत्मनिर्भरता और कर्तव्यपालन का संकल्प भी लें

उन्होंने कहा एक अगस्त को देश की महान विभूतियों में से एक लोकमान्य तिलक जी की 100वीं पुण्य तिथि है। उनके जीवन से प्रेरणा अवश्य लें। अगली बार जब मिलेंगे तो स्वतंत्रता दिवस भी आयेगा, हम देश की सुरक्षा और खुशहाली के संकल्प के साथ कोरोना से मुक्ति का संकल्प भी लेंगे। आत्मनिर्भरता का संकल्प भी लेंगे। इसके साथ ही कर्तव्यपालन का भी संकल्प लेंगे। चलिए अगली बार जब मिलेंगे तो फिर से ढेरों बातें करेंगे, सभी को आनेवाले सभी पर्वों की ढेर सारी शुभकामनाएं!

प्रधानमंत्री ने देश के विद्यार्थियों से भी किया संवाद

इस मौके पर उन्होंने बोर्ड एग्जाम में पास हुए विद्यार्थियों से भी बातचीत की। इनमें से उस्मान नामक एक विद्यार्थी से बात करते हुए उन्होंने पूछा उनका पसंदीदा विषय क्या है? उस्मान ने उन्हें बताया मैथमेटिक्स तो उन्होंने कहा वैदिक मैथमेटिक्स पर क्लासेज जॉइन की या नहीं, जब उस्मान ने कहा नहीं तो बोले उसे जॉइन कीजिये, जादुई परिवर्तन होगा आपके अंदर, दोस्त भी हैरान रह जायेगा जब आपका दिमाग कंप्यूटर की तर्ज पर चलने लगेगा। उस्मान से जब भविष्य की योजना के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले आईआईटी उसके बाद सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास करने का इरादा रखता हूँ तो उन्होंने शुभकामनाएं दीं। इसके बाद पूछा और क्या करते हो तो उस्मान ने कहा लेखन का शौक है समसामयिक विषयों पर तो प्रधानमंत्री ने कहा बहुत अच्छा शौक है, बनाये रखियेगा, लेखन से ही विचारों में दृढ़ता आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!