UA-204538979-1

सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ यानी कृष्ण भारद्वाज ने कहा, “समस्या विकट, रामा प्रकट’ पंडित रामा कृष्ण को बखूबी बयां करता है।”

ब्रज पत्रिका। सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ यानी कृष्ण भारद्वाज ने कहा है, “समस्या विकट, रामा प्रकट’ पंडित रामा कृष्ण को बखूबी बयां करता है।” इस सीरियल में मुख्य पात्र तेनाली रामा को बखूबी पर्दे पर जीवंत कर रहे कृष्ण भारद्वाज से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश!

1-इतने लम्बे समय तक पंडित रामा कृष्णा के किरदार को निभाने का अनुभव कैसा रहा?

“पंडित रामा कृष्ण के किरदार को निभाना खुद को बेहतर बनाने जैसा अनुभव देता है। इस किरदार को निभाते समय मैं खुद को मुक्त महसूस करता हूं क्योंकि यह वाकई समझदारी से भरा किरदार है। साथ ही, जिस तरह कहानी आगे बढ़ती है और जिस भाषा का हम प्रयोग करते हैं, कलाकार होने के नाते हमें उसे याद रखना पड़ता है। अधिकांश डायलॉग्‍स दार्शनिक और अच्छे संदेशों से भरे होते हैं जो हमारे दिमाग में घूमते रहते हैं, हालांकि मैं खुद एक आध्यात्मिक और अनेक तरह के अच्छे विचारों को मानने वाला व्यक्ति हूं। मैं खुद इस किरदार से इतना जुड़ा हुआ पाता हूं कि इसके विचार हमेशा मेरे दिमाग में रहते हैं। इस रोल को निभाने के बाद मैं प्रेरित महसूस करता हूं।”

2-पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव आया है। ‘तेनाली रामा’ में दर्शकों को क्या-क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे?

“मुझे लगता है समय ही ऐसी चीज है जो कभी रुकती नहीं और इस लम्बे अंतराल के बाद, ‘तेनाली रामा’ और भी मज़ाकिया, चतुराई से भरपूर और आकर्षक एपिसोड्स के साथ वापस आएगा, जहां हमारे दर्शकों को कुछ नए चेहरे और किरदार देखने को मिलेंगे। सेट पर वापस आना और अपने किरदार को निभाना एक अच्छा एहसास है लेकिन इसके साथ ही हम सभी शूटिंग के दौरान सख्‍त नियमों का पालन कर रहे हैं। हम आवश्‍यक दूरी बनाकर रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि सभी सुरक्षा उपायों का हर समय पालन किया जाए।”

3-शो के वापस आने के साथ क्या आप कुछ नया करने जा रहे हैं, कुछ नई तैयारियां?

“मैंने पिछले तीन सालों से रामा के किरदार को जिया है और अब मैं पंडित रामा को अपने ही हिस्से के रूप में महसूस करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने किरदार के लिए कुछ नया और अलग तैयार करना होगा क्योंकि वह मेरे दिल में है, लेकिन हाँ, इस लुक को धारण करना और उनके जीवन क्षेत्र में जाना ताजगी से भर देने वाला रहा है। इन कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर मैंने अपने कुछ प्रशंसकों से बात की, और मैंने उनसे केवल पंडित रामा कृष्ण के रूप में ही बात की। तो, वह इन तीन महीनों के दौरान मेरे साथ रहे हैं।”

4-तीन महीने के बाद वापस सेट पर लौटकर कैसा लगा? सेट पर आपका पहला दिन कैसा था?

“103 दिनों तक घर पर रहने के बाद सेट पर पहला दिन काफी उत्साहपूर्ण था। मैंने शूट शुरू होने के कुछ दिनों बाद शूटिंग शुरू की। जब मैं सेट पर पहुंचा तो सभी ने मेरा प्यार से स्वागत किया और यहां तक कि मैंने फिर से तीन महीने बाद अपना सिर मुंडवा लिया। सिर मुंड़वाने के पहले सेट पर मौजूद लोगों ने मेरे साथ तस्वीरें खिचवाईं, क्योंकि उनमें से बहुत लोगों ने मुझे वैसे नहीं देखा था। मुझे पहले और शेव के बाद भी शूट करने में बहुत मज़ा आया। मैं शुरू में सोच रहा था कि मैं अपना बेस्ट परफॉरमेंस नही दे पाऊंगा, लेकिन मैं आराम से अपने किरदार में घुस गया और कई टेक्स देने की ज़रूरत नही पड़ी।”

5-‘समस्या विकट, रामा प्रकट’ पर आपके क्या विचार हैं?

“मुझे ये नया मुहावरा बहुत पसंद आया, क्योंकि हमारा पूरा शो इस बारे में ही है। यह पंडित रामा कृष्ण के किरदार और भूमिका को खूबसूरती से परिभाषित करता है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा खासकर बच्चे, क्योंकि यह आकर्षक है।”

6-आपका पसंदीदा ‘तेनाली रामा का विजय मंत्र’ क्या है?

“मेरा पसंदीदा पंडित रामा का विजय मंत्र है- “चल बंधु ये विजय नगर और मां काली की प्रतिष्ठा का सवाल है।” जब भी पंडित रामा ये कहते हैं वो हमेशा गंभीर समस्याओं का समाधान ढूंढ लेते हैं, और हमेशा विजयी होते हैं।”

#SwitchOnSAB और कृष्ण भारद्वाज को पंडित रामा कृष्णा के रूप में देखिए 13 जुलाई 2020 से, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!