UA-204538979-1

समाजसेवी अशोक गोयल ने कोरोना के निदान और यस बैंक को उबारने के लिए की पहल

ब्रज पत्रिका, आगरा। हेल्प आगरा के संस्थापक व आगरा और सूरत के प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल ने कोरोना वायरस से त्रस्त पूरे विश्व को राहत प्रदान करने तथा आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक को उबारने के लिए अनूठी पहल की है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दोनों विषयों पर अलग-अलग पत्र लिखकर जनहित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
अशोक कुमार गोयल ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह किया है कि आज देश नहीं संपूर्ण विश्व कोरना वायरस से भयभीत है। ऐसे में, जरुरी है कि समस्त आधुनिक संसाधनों से युक्त पूज्य स्वामी रामदेव जी के योग आश्रम, हरिद्वार तथा जिंदल प्राकृतिक संस्थान, बेंगलुरु आदि चिकित्सा केंद्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीज रखे जाएं। यदि भारतीय पुरातन चिकित्सा शोध से कोई चिकित्सा निकली तो योग की तरह विश्व में भारत की अलग पहचान बनेगी और हम इससे लड़ने में जल्दी सफल होंगे।
वहीं, यस बैंक के मुद्दे पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह किया है कि यस बैंक के शेयर स्टेट बैंक आदि बैंकों को जिस तरह बेचे जा रहे हैं, उसी प्रकार यस बैंक के कुछ शेयर यस बैंक के कर्मचारियों और यस बैंक के ग्राहकों को सम मूल्य पर उनकी इच्छानुसार दिए जाएं।  इससे इन दोनों वर्गों का बैंक पर विश्वास बढ़ेगा और बैंक की प्रगति में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!