UA-204538979-1

नौ जनवरी को गुरुद्वारा माईथान में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सजेगा कथा एवं कीर्तन दरबार

ब्रज पत्रिका, आगरा। श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब जी का प्रकाश पर्व नौ जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी कड़ी में सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर सुबह 7.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कथा व कीर्तन दरबार आयोजित होगा।

गुरुद्वारा परिसर में सम्पन्न एक प्रेसवार्ता में प्रधान कंवलदीप सिंह ने बताया कि,

“इस अवसर पर विशेष रूप से भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर एवं सिंह साहिब ज्ञानी हरपाल सिंह जी हेड ग्रंथी गुरुद्वारा फतेहगढ साहिब जी विशेष रूप से संगत के दर्शन करेंगे, इसके अतिरिक्त अखंड कीर्तनी जत्था आगरा, भाई ओंकार सिंह हेड प्रचारक, भाई बृजेंद्र सिंह हजूरी रागी एवं रानी सिंह स्त्री सिंह सभा के साथ स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।”

ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि,

“सरबंश दानी गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने पूरे कुल को देश-कौम के लिए न्योछावर कर दिया ऐसी मिशाल इतिहास में अन्य कोई और नहीं है।”

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि,

“पूरा कार्यक्रम कोरोना की सरकारी गाइड लाइंस के अनुसार होगा। सभी को मास्क पहनकर आना होगा।गाड़ियों की पार्किंग बीपी ऑइल मिल पर होगी। शाम का दीवान गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार पर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें भाई मंजीत सिंह हजूरी रागी अमृतसर भाग लेंगे।”

इस अवसर पर प्रधान कंवलदीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह के अलावा मुख्य सेवादार पाली सेठी, समन्वयक बंटी ग्रोवर, देवेन्द्र सिंह खालसा, परमात्मा सिंह, हरमिन्दर पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, रक्षपाल सिंह, सन्नी अरोरा, हर्ष सेठी, कुलविंदर सिंह बाबा, सर्वजीत सिंह, बॉबी बेदी, राना रंजीत सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!