UA-204538979-1

एमए पठान बने फिर से ‘स्फीहा’ के अध्यक्ष, पंकज गुप्ता नए सचिव चुने गए

पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय ‘स्फीहा’ संस्था द्वारा नए पदाधिकारियों का किया गया चुनाव।

ब्रज पत्रिका, आगरा। सोसाइटी फार प्रिज़र्वेशन फ़ॉर हैल्दी एनवायरमेंट एण्ड ईकोलिजी एण्ड हैरिटेज ऑफ आगरा (स्फीहा) ने अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव किया है। स्फीहा आगरा के विकास हेतु वैचारिक और जमीनी स्तर के सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। सन 2006 से आज तक ‘स्फीहा’ द्वारा  किए जा रहे कार्यों को उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तथा निजी संस्थाएँ तथा टाटा समूह सहित अन्य द्वारा सराहा गया है।

‘स्फीहा’ की हाल ही में आयोजित ‘वार्षिक साधारण अधिवेशन’ (AGM) में संस्था के उप-नियमों के अनुसार चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव और कार्यकारी समिति का गठन हुआ।

ये होंगे अब स्फीहा के पदाधिकारी

गुर स्वरूप सूद – डीएएस (सेवानिवृत्त) एवं पूर्व प्रधान नियन्त्रक रक्षा लेखा (पश्चिम कमान) को ‘मुख्य संरक्षक’, एमए पठान – पूर्व अध्यक्ष, इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन एवं पूर्व स्थानीय निदेशक, टाटा समूह, अध्यक्ष पद के लिए पुनः निर्वाचित हुए।

राजीव नारायण, पू्र्व में जेपी होटल के संयुक्त अध्यक्ष और आगरा टूरिज्म गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, पुनः उपाध्यक्ष पद पर, पंकज गुप्ता, सीईओ, ज़ीरो स्क्वायर एनर्जी सल्यूशंस प्रा. लि. एवं पूर्व कन्ट्री मैनेजर (इण्डिया), ट्रैन ( इंगरसौयल रैंड) सचिव पद पर निर्वाचित हुए। आगरा के जाने-माने कर अधिवक्ता दयाल सरन कोषाध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित हुए।

सन्त भानोट, पूर्व महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ोदा, संयुक्त सचिव तथा राहुल भटनागर, पूर्व नेशनल हैड, टोयोटा इस्ट एफ्रीका, संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए। कार्यकारी समिति के शेष सदस्य सर्वसम्मति से पुनः निर्वाचित हुए। 

एमए पठान, अध्यक्ष, स्फीहा ने निवर्तमान सचिव के कार्यों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा,

“नवागत सचिव पंकज गुप्ता को नये पद पर निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है सभी पदाधिकारी और सदस्य बेहतर पर्यावरण और ईको-सिस्टम के क्षेत्र में संस्था की मजबूत उपस्थिति दर्ज़ कराते रहेंगे। साथ ही आशा करता हूँ कि सभी नए पदाधिकारी निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे।”

नव निर्वाचित सचिव, स्पीहा, पंकज गुप्ता ने कहा,

“मैं संस्था के सभी सदस्यों द्वारा व्यक्त विश्वास के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूँ। इस जिम्मेदारी वाले प्रतिष्ठित पद पर निर्वाचित करने के लिए सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद। मैं इस नए उत्तरदायित्व को पूर्ण न्याय एवं अपनी पूरी कार्यक्षमता से निभाने का विश्वास दिलाता हूँ।”

मीडिया प्रभारी शब्द मिश्रा के मुताबिक ‘स्पीहा’ ने इस चुनाव प्रक्रिया को विश्वव्यापी सदस्यों की सहभागिता संग ऑनलाइन सम्पन्न करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!