UA-204538979-1

केबीसी विनर हिमानी बुंदेला सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को रोटरी क्लब आगरा निओ ने प्रदान किया नेशन बिल्डर अवार्ड

शिक्षक हैं सच्चे राष्ट्र निर्माता, यही देते हैं राष्ट्र को सही दिशा: पूर्व कुलपति प्रो. जी.सी. सक्सेना

ब्रज पत्रिका, आगरा। रोटरी क्लब आगरा निओ द्वारा शिक्षक दिवस पर रविवार को कैलाशपुरी स्थित सेल्फी बैंकट हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कौन बनेगा करोड़पति की विजेता व दृष्टिबाधित शिक्षिका हिमानी बुंदेला सहित विभिन्न वर्गों के दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जी.सी. सक्सेना ने कहा कि,

“शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं। ये ही समाज व राष्ट्र को सही दिशा देते हैं।”

विशिष्ट अतिथि व एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह और रोटरी क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए शरत चंद्र ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. पंकज नगायच ने हर शिक्षक के भीतर मौजूद चाणक्य को नमन करते हुए कहा कि,

“गांडीव हर योद्धा के हाथ में होता है पर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाने का कार्य गुरु ही करा सकता है। हिंदुस्तान की तमाम मिसाइलें भी गर्जना करना तभी सीख पाईं जब सतीश धवन जैसे गुरुजनों से निर्मित कलाम नाम का बारूद उनको मिल पाया।”

रोटरी क्लब आगरा निओ के प्रेसिडेंट डॉ. आर.के. सिंह, सचिव डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पंकज नगायच और ए.के. सिंह ने शिक्षकों का संयुक्त रूप से सम्मान किया और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा नगायच और डॉ. शिवालिका शर्मा ने किया।

इन शिक्षकों को मिला सम्मान

रोटरी क्लब आगरा निओ द्वारा सैल्फी बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों के साथ पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी सक्सेना, डॉक्टर सरोज सिंह, सीए शरत चंद्र, डॉक्टर आरके सिंह, डॉ. पंकज नगायच एवं अन्य।

हिमानी बुंदेला, डॉ. जी.वी. सिंह, विवेक वीर सिंह, डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह, अमिता सिंह, डॉ. सरोज सिंह, राजेश्वर दयाल, प्रो. बी.एस. कुशवाह, डॉ. हरिओम त्रिवेदी, प्रो. जी.सी. सक्सेना, डॉ. कविता रायजादा, सुमन बिरला, प्रो. वी.के. सारस्वत, युवराज वशिष्ठ, चंद्रा सिंह, रोमा यादव, राजकुमारी, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. वीना लवानिया, डॉ. रिचा सिंह, मृदुल पाठक, गजेंद्र सिंह चौहान, डॉ. बीना शर्मा और रामनाथ गौतम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!