प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति सहित कई हस्तियों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली!
ब्रज पत्रिका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सहित देश की कई हस्तियों ने एक मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,
‘‘मैंने आज एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। यह उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए बहुत तेजी से काम किया है। मैं वैक्सीन लेने के सभी पात्र व्यक्तियों से वैक्सीन लेने का अनुरोध करता हूं। आइए, हम मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं।’’
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एक मार्च को वैक्सीन लगवाने के बाद कहा,
“आज मैने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी। टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं।”