UA-204538979-1

नटराजंलि थिएटर्स आगरा द्वारा आयोजित ताज रंगोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कलाकारों ने निकाली रंगयात्रा

श्री सोमनाथ धाम शाहगंज पर कलाकारों का हुआ स्वागत, वहाँ से भव्य शोभायात्रा आरम्भ हुई।

ब्रज पत्रिका, आगरा। नटराजंलि थिएटर्स आगरा द्वारा आयोजित ताज रंगोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कलाकारों ने रंगयात्रा निकाली। शुभारम्भ पीर योगी जहाज नाथ जी, योगी रुद्र नाथ जी ने पूजा अर्चना करके किया। यात्रा संयोजक हेमन्त भोजवानी के संयोजन में निकाली गई रंगयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

पूरे मार्ग में राष्ट्रीय कलाकार अपनी परंपरागत वेशभूषा पहन, पूरे मार्ग में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे मार्ग पर लोगो का ध्यान बैंडबाजे पर बजती भक्ति की धुनों पर थिरकते कलाकारों को आत्म विभोर होकर स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। सबसे पीछे दो बच्चियां घोड़े पर सवार थीं।

महोत्सव संयोजक अलका सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, आनंद टाइटलर, ममता धवन एवं दर्शना बहन सहित ब्रह्माकुमारी बहनें जुलूस में कदमताल करती हुई शोभा बड़ा रही थीं, लालाराम तेंगोरिया, ऋतु गोयल, अमित कौरा, सोमा सिंह, राखी अग्रवाल, टोनी फोस्टर, दीपक सरीन, घनश्याम खियानी, चंद्र नाथवानी, लछमन भावनानी, किशन कल्वाणी, नरेश लखवानी, कन्हैया सोनी, ओम प्रकाश इली, संजय नोतनानी, सुंदर चेतवानी, मनोज नोतनानी, नरेश चावला, राहुल, जीतू, लोकेश, जीवतराम, लक्ष्मण आदि मंदिर पर मौजूद रहे।

रंग जुलूस का स्वागत रूई की मंडी चौराहा पर किशन जग्गी, धनराज, इल्ली भाई, टीकम भाई ने किया। शाहगंज बाजार में ललित नाथवानी, ऋषि आदि ने स्वागत किया, संगीता मार्ग पर मनोज गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, अंजू शर्मा आदि ने स्वागत किया। भोगीपुरा चौराहे पर प्रकाश लक्की, डा.नारायण दास, राजेश धनवानी, विक्की धनवानी, घनश्याम भगवानी, सीओडी तिराहे पर राजू भाई, मोहनलाल बजाज, जय प्रकाश धर्माणी आदि ने किया।

सोमनाथ धाम पर कलाकारों और नटरंजली के सहयोगियों का शाल, दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद मंदिर की ओर से सभी को जलपान कराया गया। रंग जुलूस प्रारंभ होने से पूर्व सोमनाथ धाम पर जादूगर एस. कुमार ने जादू के अद्भुत कारनामे दिखाकर सबको तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। ग्वालियर से पधारी वैैष्णवी एवं बंगाल के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दीं।

यात्रा का समापन शाहगंज गुरुद्वारे पर हुआ, जहां प्रधान बॉबी आनंद ने सभी को सरोपा भेट किया। इससे पूर्व सभी ने गुरुद्वारा में माथा टेका, कलाकारों के लिए अरदास की एवं हुकुमनामा भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!