ताज़ा ख़बरधर्म

जनक मंच पर मुंबई के कलाकारों ने दीं प्रस्तुतियां

ब्रज पत्रिका, आगरा। श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.. देख लो मेरे दिल के नगीने में…शुक्रवार शाम जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करते हुए मुंबई के जाने-माने गायक सारेगामा फेम आकाश दुबे ने जब यह भजन सुनाया तो पूरा मिथिला महल जगत जननी माता जानकी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भक्ति में डूब गया। फिर तो आकाश दुबे ने एक से एक बढ़कर भजन सुनाए। नैना भीगे-भीगे जाएँ, कैसे ख़ुशी ये छुपाएँ, राम आयेंगे…कुछ समझ न पायें…कहाँ फूल छुपाएँ, राम आयेंगे…इस भजन पर सब सुध बुध भूल गए।

स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की टीम में भजनों के कई कार्यक्रम कर चुकीं मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका रोहिणी गर्ग ने “छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के” और “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे…!” जैसे सुमधुर भजनों से जनक महल के समक्ष विराजमान लाखों भक्तों को रसमग्न कर दिया।

इस दौरान दीपांशु त्रिवेदी, योगेश सोनी, हर्षित और अंशुल ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत कर चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *