ताज़ा ख़बरधर्म

बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं…

प्रभु राम की बारात पहुँची जनकपुरी, नगर भ्रमण के दौरान उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, प्रभु की एक झलक पाने और आरती उतारने को लगीं पग पग पर कतारें।

ब्रज पत्रिका, आगरा। बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं.. हे राम! हे राम! तेरे चरणों में चारों धाम…जनकपुरी में इन भक्ति गीतों के मध्य भक्ति और श्रद्धा का अनूठा नजारा दिखाई दिया। गुरुवार सुबह पूरी मिथिलानगरी प्रभु राम और उनके भाइयों की अगवानी को आतुर दिखाई दी। मिथिला नगरी में हर ओर प्रभु राम का रंग और राम बारात के आगमन का उल्लास छाया हुआ था। ऐसा लगा जैसे राम बारात की अगवानी को पूरी मिथिला नगरी उमड़ पड़ी हो।

चांदी के रथ पर विराजमान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के स्वरूप, वातानुकूलित बग्घी पर विराजमान राजा दशरथ अजय अग्रवाल व उनके बेटे-बहू अनुभव अग्रवाल व आशिमा अग्रवाल, अलग-अलग आकर्षक रथों पर सवार शेषावतार लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप, भजनों की मधुर स्वर लहरी बिखेरते बैंड वादक और सबसे पीछे मयूर रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम सुबह 10:30 बजे जब विजय प्रकाश गोयल हुंडी वालों के बालाजी नगर स्थित निवास (दशरथ आवास) से नगर भ्रमण को निकले तो पग पग पर आरती, पुष्प वर्षा, दर्शन, फोटो, सेल्फी और एक झलक पाने को जनकपुरवासियों का रेला उमड़ पड़ा।

मार्ग में जगह-जगह प्रभु की बारात का भाव भरे हृदय से स्वागत किया गया। एमसीईआई कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर नितिन मित्तल के नेतृत्व में पाँच दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रभु की बारात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। भगवान राम की बारात बालाजी नगर से शुरू होकर ब्रज रसायनम होते हुए नगर भ्रमण करती हुई महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुँची, जहाँ राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल और श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने राजा दशरथ अजय अग्रवाल और प्रभु के स्वरूपों की अगवानी कर भव्य स्वागत किया और जयकारों के बीच आरती उतारी। श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम के समवेत स्वरों में क्या घराती, क्या बराती, सब भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए।

आई आई रे बारात जनक नगरी, बाजे बाजे रे बधाई जनक नगरी…

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में मंच पर प्रभु स्वरूपों के साथ राजा दशरथ विराजमान हुए तो राजा जनक परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनकपुरी महिला समिति की संरक्षक मीरा अग्रवाल, महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल और संगीता अग्रवाल के साथ अन्य परिवारीजनों ने मंगल गीत गाकर समाँ बाँध दिया। आई आई रे बारात जनक नगरी, बाजे बाजे रे बधाई जनक नगरी…और प्रीतम से प्यारे समधी हमारे…बिटिया से प्यारे दामाद मेरे राम…जैसे गीतों से पूरे वातावरण में विवाह का उल्लास छा गया।

ये भी रहे अगवानी में शामिल

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जनक परिवार से अनुराज अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल, स्वागत मंत्री भरत महाजन, संरक्षक जीवन लाल मित्तल, राकेश मंगल, हरिश्चंद्र अग्रवाल जुगनू, रंगेश त्यागी, राकेश मित्तल, राजीव नागरानी, राजेंद्र तिवारी, संतोष मित्तल, जितेंद्र तिवारी, प्रवीण अग्रवाल, विमल फतेहपुरिया, विनय आगरी, शशांक तिवारी, गौरव परमार, नीरज अग्रवाल, नवनीत कुलश्रेष्ठ, केके अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजीव शर्मा, विजय गोयल, मनोज शाक्य, सौरभ पाठक, राहुल शाक्य, आकाश गौतम और महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल भी प्रमुख रूप से अगवानी में शामिल रहीं।

इस दौरान रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, अंजुल बंसल, मुकेश जौहरी, विनोद जौहरी, आनंद मंगल, राहुल गौतम, ऋषि गोयल और संजय अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इन्होंने की प्रभु के स्वरूपों की सेवा

जनकपुरी समिति की ओर से स्वरूपों को लाने ले जाने की सेवा बीएन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, तपन अग्रवाल, विनय आगरी और चंद्रवीर फौजदार ने संभाली। वहीं रामलीला कमेटी की ओर से राकेश अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल के निर्देशन में राहुल अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, चिराग बंसल, अंकित, मोहित, रवि बंसल, तुषार मित्तल और तुषार अग्रवाल ने प्रभु के स्वरूपों का श्रृंगार किया।

जी- 99 पर हुई प्रसादी

प्रभु की बारात और मिथिलावासियों के दोपहर की भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हीरालाल राजा बाबू मिठाई वालों के जी-99, कमला नगर स्थित आवास के सामने हनुमान पार्क पर आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *