UA-204538979-1

आसुस ने भारत में कमर्शियल पीसी मार्केट में प्रवेश की घोषणा की

प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज के साथ एक्सपर्ट सीरीज ब्रांड लॉन्च किया।

11 मॉडलों के विशाल पोर्टफोलियो के साथ सभी प्रमुख एंटरप्राइज कस्टमर सेग्मेंट्स को टारगेट करता है, जिसमें 10वीं जनरेशन इंटेल® प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो-सपोर्ट वाले लैपटॉप डेस्कटॉप और ऑल इन वन में वेरिएंट हैं।

ब्रज पत्रिका। ताइवान में हेडक्वार्टर वाली मल्टीनेशनल कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की भारतीय ब्रांच आसुस इंडिया ने आसुस एक्सपर्ट बुक और आसुस एक्सपर्ट सेंटर के ब्रांड अम्ब्रेला के नीचे भारत में कमर्शियिल पीसी प्रोडक्ट्स का एक विस्तृत पोर्टफोलियो के लॉन्च की घोषणा की है।

आसुस 2020 में भारत में कंज्यूमर पीसी में सबसे तेजी से बढ़ रहा ब्रांड है और इसने 2020 के क्यू-2 में टॉप-3 कंज्यूमर पीसी ब्रांड्स क्लब में इंट्री ले ली है। एक्सपर्ट सीरीज कमर्शियल पीसी के लॉन्च के साथ भारत में एंटरप्राइज कस्टमर्स को अत्याधुनिक तकनीक के साथ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स का विकल्प मिलेगा। यह आसुस की ओर से मेड फॉर इंडिया पहल के तहत भारतीय एंटरप्राइज़ कंज्यूमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर कस्टमाइज्ड किया गया है।

कमर्शियल पीसी की आसुस एक्सपर्ट सीरीज को एंटरप्राइज और बिजनेस के प्रोफेशनल स्टैंडर्ड के लिए डिज़ाइन किया गया है। तेजी से बढ़ रहे बिजनेस को आईटी जरूरतों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और यह मांग तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि आसुस के सभी एक्सपर्टी सीरीज कमर्शियल प्रोडक्ट्स को क्वालिटी विश्वसनीयता और लचीलेपन के साथ डिज़ाइन किया गया है ताकि बिजनेसेस के आईटी निवेश के लिए प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के रिटर्न के अंतिम उद्देश्य के साथ इन चुनौतियों को दूर कर सकें। आसुस एक्सपर्ट सीरीज बिजनेस और प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए बेजोड़ तकनीक परफॉर्मंस टिकाऊपन और डिज़ाइन प्रदान करता है। इसलिए आसुस एक्सपर्ट सीरीज इंटेल®कोर प्रोसेसर से संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!